PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में पीएम मोदी के आगमन से पहले अलर्ट, होंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध
लखनऊ, BNM News : PM Modi Security: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 30 दिसंबर को कई परियोजनाओं का उद्घाटना करने के लिए अयोध्या आना है। इससे पहले केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं। संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना को देखते हुए अलर्ट जारी कर अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखे जाने का निर्देश दिया गया है। अयोध्या हमेशा आतंकी संगठनों के निशाने पर रहा है। इसी को देखते हुए आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीमों को भी सक्रिय किया गया है। डीजीपी मुख्यालय से अयोध्या में अतिरिक्त आइपीएस और पीपीएस अधिकारियों के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, पुलिसकर्मियों और पीएसी के के जवानों को भी लगाया जा रहा है। प्रमुख स्थलों पर एनएसजी के अलावा एटीएस व एसटीएफ के कमांडो मुस्तैद रहेंगे। सरयू नदी के तटों पर भी कड़े सुरक्षा प्रबंध होंगे।
अतिरिक्त अधिकारी व पुलिसकर्मी भी रहेंगे मुस्तैद
प्रधानमंत्री के आगमन पर अयोध्या में तीन अतिरिक्त डीआइजी और 17 एसपी की ड्यूटी लगाई गई है। इनके अलावा 38 एएसपी, 82 सीओ, 90 निरीक्षक, 325 उपनिरीक्षक, 33 महिला उपनिरीक्षक, दो हजार सिपाही, 450 यातायात पुलिसकर्मी, 14 कंपनी पीएसी व छह कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर चप्पे-चप्पे पर कड़े सुरक्षा प्रबंध कराने के निर्देश हैं।
संदिग्धों की चेकिंग बढ़ाई गई
यातायात डायवर्जन को लेकर भी विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। अयोध्या की ओर जाने वाले वाहनों पर पुलिस की पूरी नजर रहेगी। आसपास के जिलों में भी चेकिंग बढ़ाने के निर्देश हैं। संदिग्धों की चेकिंग भी बढ़ाई गई है। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत अन्य एजेंसियों से समन्वय कर कड़े सुरक्षा प्रबंध कराए जा रहे हैं।