नासिक के कालाराम मंदिर में पीएम मोदी ने किए भगवान राम के दर्शन, संकीर्तन में भी हुए शामिल

मुंबई, BNM News: अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक 10 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रभु राम के वनवास के अंतिम पड़ाव नासिक के कालाराम मंदिर में शुक्रवार को भगवान राम के दर्शन-पूजन किए। उन्होंने मंदिर परिसर में झाड़ू-पोछा लगाकर साफ-सफाई भी की। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए 11 दिन के विशेष अनुष्ठान की शुरुआत भी भगवान राम के दर्शन से हुई। पीएम मोदी एक दिन के महाराष्ट्र दौरे पर शुक्रवार को नासिक पहुंचे। वह यहां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने आए थे।

नासिक में पीएम का रोडशो

नासिक पहुंचने के बाद पीएम मोदी एक रोडशो करते हुए पंचवटी क्षेत्र में गोदावरी नदी के किनारे स्थित मंदिर पहुंचे। रोडशो के वाहन पर उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं अजीत पवार भी मौजूद थे। रोडशो के दौरान सड़क के किनारे खड़े लोगों ने पुष्पवर्षा करके प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

संकीर्तन में भी हिस्सा लिया

 

कालाराम मंदिर पंचवटी में गोदावरी नदी के किनारे स्थित हैं। गोदावरी नदी में आचमन करने के बाद प्रधानमंत्री ने कालाराम मंदिर परिसर में पहले हनुमान जी के दर्शन किए। इसके बाद भगवान राम के दर्शन और पूजन किए। राम दर्शन के बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर में वारकरी संप्रदाय के रामभक्तों के साथ बैठकर झांझ-मंजीरा बजाते हुए संकीर्तन में भी हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने रामायण की कथा सुनी। इसे मराठी में प्रस्तुत किया गया। पीएम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) अनुवाद के माध्यम से हिंदी संस्करण को सुना।

प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है कि अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश के सभी मंदिरों में साफ-सफाई अभियान चलाया जाना चाहिए। नासिक के कालाराम मंदिर में उन्होंने स्वयं झाड़ू-पोछा लगाकर इस साफ-सफाई अभियान की शुरुआत की।

You may have missed