PM Modi In Haryana: दलित-ओबीसी का आरक्षण खत्म कर समुदाय विशेष को देना चाह रही कांग्रेस: पीएम मोदी

नरेन्द्र सहारण, अंबाला। PM Modi In Haryana: मुस्लिम समुदाय को आरक्षण की वकालत कर रही कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निशाना साधा है। हरियाणा के दौरे पर आए मोदी ने कांग्रेस पर एससी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने के आरोप तो लगाए ही, साथ ही, इस आरक्षण का धर्म के आधार पर बंटवारा करने पर भी चिंता जाहिर की। मोदी ने कहा, कांग्रेस दलित और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर विशेष वर्ग को देना चाहती है।

यह लोग समान नागरिक संहिता के विरोधी

 

मां अंबिका-माता मनसा देवी की भूमि अंबाला की धरती से पूरे हरियाणा को राम-राम करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह लोग समान नागरिक संहिता के विरोधी हैं। भाजपा विस्थापित हिंदू, सिख, ईसाइयों को नागरिकता देना चाहती है। कांग्रेस कह रही है कि सत्ता में आते ही सीएए कानून को रद करेंगे। यही नहीं, भाजपा अफगानिस्तान के युद्ध मैदान से गुरुग्रंथ साहिब को अदब के साथ लेकर आई है। माता गुजरी के वीर शहीदों की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। भाजपा के देश हित के प्रयासों से कांग्रेस और इंडी गठबंधन को दिक्कत है।

चार चरणों के चुनाव में चारों खाने चित

 

पीएम ने इंडी को विकास और विरासत के खिलाफ बताते हुए कहा कि गठबंधन चार चरणों के चुनाव में चारों खाने चित हो चुका हैं। इंडी गठबंधन ने देश के खिलाफ जो दाव-पेंच चले थे, उन्हें चुनाव में जनता ने खुद पटखनी दे दी है। दिल्ली और हरियाणा में जिनके हाथ में झाड़ू है, वही पंजाब में कहते हैं कि झाड़ू वाला चोर है। जनता इनकी राजनीति को समझ चुकी है, यह गठबंधन स्वार्थी और अवसरवादी है। मोदी विकसित भारत का संकल्प लेकर निकला है। मोदी हर परिवार की चिंता समझता है, इसलिए ही ऐसे संवेदनशील निर्णय लेता है। पल-पल देश के नाम बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के चार स्तंभ हैं गरीब, युवा, महिला और किसान। मोदी इन चारों स्तंभों को ऐसी मजबूती देना चाहता है, ताकि मेरा देश मजबूत हो। हिंदुस्तान मजबूत हो और किसानों का कल्याण मोदी की प्राथमिकता है

जीत का मंत्र देने के साथ पोलिंग बूथ जीतने का संकल्प

 

प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए पोलिंग बूथ जीतने का संकल्प भी दिलाया। हरियाणवी अंदाज में राम-राम के साथ जनता का अभिवादन करते हुए हरियाणा को धाकड़ की संज्ञा देते हुए खुद का जुड़ाव भी हरियाणा की धरा से जोड़ा। उन्होंने कार्यकर्ताओं और युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि हरियाणा की रगों में देश भक्ति का खून बहता है। हरियाणा देश विरोधी ताकतों को अच्छी तरह पहचानता है। देश विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज गांव-गांव और घर-घर पहुंचनी चाहिए। कार्यकर्ताओें को इस आवाज को पहुंचाने का जिम्मा संभालना होगा।

व्हाइट हाउस में भी परोसे जा रहे ज्वार-बाजरा व रागी से बने व्यंजन

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया के सामने भारत मोटे अनाज रूपी सुपर फूड लेकर गया है। हमारे पास पोषक आहार का हब बनाने की ताकत है। हरियाणा का किसान जो मोटा अनाज उगाता है, उसे मोदी दुनिया तक पहुंचाना चाहता है। सुपर फूड की पहचान हरियाणा और राजस्थान के किसानों से है, जिनके लिए यह बड़ा अवसर है। अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में भी अब मेहमानों को ज्वार, बाजरा व रागी से बने व्यंजन परोसे जा रहे हैं। हम दुनिया की सबसे बड़ी योजना लेकर आए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के 650 करोड़ रुपये किसानों के सीधे खातों में पहुंचे हैं।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed