PM Modi In Kanyakumari: चुनावी मैराथन के बाद कन्याकुमारी पहुंचे पीएम मोदी, शुरू की 45 घंटे की ध्यान साधना

कन्याकुमारी, एजेंसी : PM Modi In Kanyakumari: चुनाव प्रचार अभियान के तहत करीब ढाई माह तक देशभर में रैलियां और रोड शो करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अंतिम चरण का प्रचार थमने के बाद देश के सबसे दक्षिणी छोर पर स्थित कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद राक मेमोरियल में 45 घंटे की ध्यान साधना शुरू की।

नौका पर सवार होकर विवेकानंद राक मेमोरियल पहुंचे

पंजाब के होशियारपुर में चुनावी रैली को सबोधित करने के बाद पीएम सीधे कन्याकुमारी पहुंचे और पहले समुद्र तट पर स्थित और 108 शक्तिपीठों में से एक भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद वह नौका पर सवार होकर तट से करीब 500 मीटर दूर समुद्र में चट्टान पर बने विवेकानंद राक मेमोरियल पहुंचे और ध्यान शुरू किया जोकि एक जून तक चलेगा। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ की गुफा में ध्यान लगाया था।

अम्मन मंदिर में प्रार्थना की और गर्भगृह की परिक्रमा की

सफेद धोती पहने और इसी रंग का शाल ओढ़े मोदी ने अम्मन मंदिर में प्रार्थना की और गर्भगृह की परिक्रमा की। पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया जिसमें एक शाल और मंदिर की मुख्य देवी की एक फ़्रेमयुक्त तस्वीर शामिल थी। इसके बाद मोदी विवेकानंद राक मेमोरियल पहुंचे और ‘ध्यान मंडपम’ में अपना ध्यान शुरू किया। ध्यान शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी कुछ देर के लिए मंडपम की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे, वहां से स्मारक के चारों ओर से समुद्र का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है।

तिरुवल्लुवर की प्रतिमा देखने भी जाएंगे

एक जून को ध्यान समाप्ति के बाद कन्याकुमारी से प्रस्थान करने से पहले मोदी संभवतः स्मारक के बगल में स्थित तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा देखने भी जाएंगे। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री इस स्मारक पर ठहरेंगे। यह स्मारक स्वामी विवेकानंद की याद में ही बनाया बनाया गया है, जिन्होंने देशभर का दौरा करने के बाद 1892 के अंत में समुद्र के अंदर इन चट्टानों पर तीन दिन ध्यान लगाया था और विकसित भारत का सपना देखा था।

प्रधानमंत्री की निजी यात्रा

शिवगंगा में पत्रकारों से बात करते हुए तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने स्मारक पर प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को पूरी तरह से ‘निजी’ यात्रा बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की निजी यात्रा है और यही कारण है कि उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां की चप्पे-चप्पे पर नजर

इस बीच स्वामी विवेकानंद के नाम पर बने प्रसिद्ध स्मारक पर मोदी के 45 घंटे के ध्यान लगाने के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 2,000 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। यही नहीं, भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी समुद्री सीमाओं पर निगरानी बनाए रखे हुए हैं।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

 

You may have missed