जया किशोरी, मैथिली ठाकुर सहित युवा हस्तियों को पीएम मोदी ने किया नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित

नई दिल्ली, BNM News: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कथावाचक जया किशोरी से लेकर लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक तक कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया। पीएम मोदी ने कहा कि ये अवॉर्ड देश की सोशल मीडिया कंटेंट कम्युनिटी में इनोवेशन और क्रिएटिविटी की दिशा में उठाए गए कदमों को सम्मानित करने का है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज एक और संयोग है कि ये पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर आयोजित हो रहा है और मेरे काशी में तो शिव जी के बिना कुछ नहीं चलता है। शिव भाषा, कला और क्रिएटिविटी के जनक माने गए हैं। हमारे शिव नटराज हैं। शिव के डमरू से माहेश्वर सूत्र प्रकट हुए हैं। शिव का तांडवलय सृजन की नींव रखता है। मैं आपको और सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्या हम ऐसा कंटेंट और ज्यादा बना सकते हैं, जो यूथ में ड्रग्स के नकारात्मक प्रभाव को लेकर जागरूकता लाए? हम समझा सकते हैं कि युवाओं के लिए नशा कूल नहीं है। अगले कुछ दिनों में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन ये कार्यक्रम उसके लिए नहीं है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले शिवरात्रि पर मैं ही ऐसा कार्यक्रम करूंगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, लेकिन मैं पहली बार देख रहा हूं कि यहां मौजूद पुरुष भी तालियां बजा रहे हैं। मैं उन सभी बेटियों को बधाई देता हूं जिन्हें आज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मुझे आप सभी पर बहुत गर्व है। मैं देश और दुनिया की महिलाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज मैंने गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम कर दी है।

इन लोगों को किया गया सम्मानित

  1. सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर-अमन गुप्ता
  2. बेस्ट नैनो क्रिएटर-पीयूष पुरोहित
  3. बेस्ट माइक्रो क्रिएटर-अरिदमन
  4. बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय
  5. बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर-अंकित बैयानपुरिया
  6. बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी-नमन देशमुख
  7. बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी-कबिता सिंह
  8. मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (पुरुष)- RJ रौनक (बौआ)
  9. मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (महिला)-श्रद्धा
  10. हेरिटेज फैशन आइकन- जान्हवी सिंह
  11. स्वच्छता एंबेसडर- मल्हार कलांबे
  12. बेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटेगरी- गौरव चौधरी
  13. फेवरेट ट्रेवल क्रिएटर- कामिया जानी
  14. बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रूयू हिक्स
  15. कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर
  16. बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज- जया किशोरी
  17. फेवरेट ग्रीन चैंपियन- पंक्ति पांडे
  18. डिसरप्टर ऑफ द ईयर- रणवीर अल्लाहबादिया (बीयर बाइसेप्स)
  19. बेस्ट स्टोरीटेलर- कीर्तिका गोविंदासामी

20 कैटेगरीज में दिए गए हैं अवॉर्ड

नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए गए हैं। इनके लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। वोटिंग राउंड के दौरान विनर्स का सिलेक्शन करने के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चुनाव किया गया है।

PM मोदी जिन 20 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दे रहे हैं, उनमें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, कल्चरल ऐंबैस्डर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, क्लीनलीनेस ऐंबैस्डर, न्यू इंडिया चैंपियन, टेक क्रिएटर, हेरिटेज फैशन आइकन, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर शामिल हैं।

जया किशोरी और मैथिली ठाकुर के नाम सबसे बड़े अवॉर्ड

कथावाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज कैटेगरी में सम्मानित किया गया है। वहीं, लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः महिला दिवस पर पीएम मोदी ने दिया तोहफा, LPG की कीमत में 100 रुपए की छूट का किया ऐलान

यह भी पढ़ेंः International Womens Day: प्रदेश की ‘आधी आबादी’ के जीवन का उजाला बनी ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed