लखनऊ में आज से पांच दिन पुलिस का महाकुंभ, 20 प्रदेशों की पुलिस, 9 अर्धसैनिक बल लेंगे हिस्सा

लखनऊ, BJP News : राजधानी लखनऊ में सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन पुलिस के ‘महाकुंभ’ 67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया जा रहा है। इसकी मेजबानी रेलवे सुरक्षा बल कर रहा है। आलमबाग स्थित जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी में सुबह इसका शुभारंभ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के महानिदेशक आइपीएस दिनकर गुप्ता करेंगे। मीट में 20 प्रदेशों की पुलिस टीम, नौ अर्धसैनिक बल और 133 डाग स्क्वायड टीमें हिस्सा लेंगी।
मीट में 133 श्वान करतब दिखाएंगे
महानिदेशक आरपीएफ आइपीएस मनोज यादव ने बताया कि पहली बार एसपीजी भी पुलिस ड्यूटी मीट में शामिल हो रही है। 16 फरवरी तक चलने वाली पुलिस मीट का समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आरडीएसओ परेड ग्राउंड में करेंगे। उन्होंने कहा कि अपराधियों को वैज्ञानिक साक्ष्यों के माध्यम से कैसे जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए, यह इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। देश के विभिन्न राज्यों से जांच एजेंसियां भी इसीलिए हिस्सा ले रही हैं। मीट में क्राइम सीन, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, फिंगर प्रिंट, घटनास्थल से साक्ष्यों का वैज्ञानिक विधि से कैसे संकलन किया जाए, इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा होगी। पुलिस ड्यूटी मीट पहली बार वर्ष 1953 में शुरू हुई थी। आरपीएफ की डीआइजी सारिका मोहन ने बताया कि मीट में 133 श्वान करतब दिखाएंगे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन