प्रतिभा सहारण ने दिखाई अपनी ‘प्रतिभा’, पहली बार नाकामयाब रहने पर नहीं मानी हार, दूसरी कोशिश में UPSC में सिलेक्शन – UPSC Civil Services

नरेन्द्र सहारण जींद हरियाणा के जींद की रहने वाली प्रतिभा सहारण ने अपनी मेहनत के दम पर यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है. उन्हें यूपीएससी में 356वां रैंक हासिल किया है. उन्हें पहली कोशिश में कामयाबी नहीं मिली, लेकिन उन्होंने हार ना मानते हुए दूसरी बार परीक्षा दी और आखिरकार आज उनका सपना साकार हो गया. फिलहाल प्रतिभा गुरुग्राम में हैं. प्रतिभा की मेहनत से साफ है कि जो हिम्मत नहीं हारते और लक्ष्य को हासिल करने की पुरजोर कोशिश करते हैं, वो अपने लक्ष्य को जरूर हासिल कर लेते हैं.

प्रतिभा सहारण को मिठाई खिलाते उसके पिता जवाहर सिंह तथा माता संतोष देवी।

हरियाणा के जींद के जुलानी गांव की रहने वाली प्रतिभा सहारण ने अपनी दूसरी कोशिश में यूपीएससी परीक्षा में 356वां रैंक हासिल कर लिया है. प्रतिभा सहारण की इस उपलब्धि से जुलानी गांव में जश्र का माहौल है.जींद के जुलानी गांव की रहने वाली हैं प्रतिभाजुलानी गांव की रहने वाली प्रतिभा सहारण के दादा का जींद के इलाके में रसूख रहा है. उनके पिता जवाहर सिंह दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात है, जबकि उनकी मां संतोष गुरूग्राम के स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की ट्रेनर है. वहीं उनका बड़ा भाई मनदीप विदेश मंत्रालय में काम करता है. जुलानी गांव में पैदा हुई प्रतिभा ने पांचवीं कक्षा तक जींद के आदर्श विद्या मंदिर में और फिर 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई निजी स्कूल से पास की. इसके बाद उनका परिवार गुरूग्राम में शिफ्ट हो गया. प्रतिभा ने बारहवीं की परीक्षा मैथ सब्जेक्ट के साथ गुरुग्राम में पास की, जबकि बीएससी की परीक्षा दिल्ली विश्वविधालय से की है.

 

यूपीएससी  को पास करने का बनाया था लक्ष्यसाल 2020 में उन्होंने आईआईटी मुंबई से मैथ में एमएससी की. खास बात ये रही कि प्रतिभा ने सभी बोर्ड और हायर एजुकेशन के दौरान 80 प्रतिशत से ज्यादा अंकों के साथ परीक्षां क्लियर की है. यूपीएससी हमेशा से प्रतिभा का सपना रहा है. उन्हें पहली कोशिश में कामयाबी नहीं मिली लेकिन अपनी दूसरी कोशिश में उन्होंने 326वां रैंक लेकर माता-पिता के अलावा गांव और जिले का नाम रौशन कर दिया. प्रतिभा के माता-पिता ने इस दौरान उनका पूरा सपोर्ट किया और उन्हें पढ़ाई के लिए ज्यादा वक्त दिया. प्रतिभा ने कहा कि उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें यूपीएससी क्लियर करनी है और आज उनका वो सपना साकार हो गया.

You may have missed