Prayagraj News: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को प्रयागराज से किया गिरफ्तार

प्रयागराज, बीएनएम न्यूजः यूपी  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार की रात सोशल मीडिया पर एक युवक ने एक हफ्ते के अंदर सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to bomb CM Yogi) दी थी।

युवक ने अपने अकाउंट पर लिखा कि योगी को वह पांच दिन के भीतर बम से उड़ा देगा। जैसे ही यह पोस्‍ट वायरल हुआ, प्रयागराज पुलिस की साइबल सेल एक्टिव हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला गंगा पार इलाके के सराय इनायत थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज के रहने वाले अनुरुद्ध पांडेय नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट के वायरल होने के बाद से ही पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी और गुरुवार को उसे पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया।

आरोपी ने क्यों दिया धमकी

पुलिस के मुताबिक, धमकी देने वाले आरोपी युवक से पूछताछ भी की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने लोकप्रियता हासिल करने के लिए पोस्ट किया था, लेकिन उसने यह नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी वो पकड़ लिया जाएगा। आरोपी अनिरुद्ध पांडेय की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बनी एक प्रोफाइल तेजी से वायरल हो रही है। आईडी की प्रोफाइल में उसने अपने आप को इलाहाबाद विवि का पूर्व छात्रनेता के साथ साथ भाजपा का मंडल अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद का नेता भी लिख रखा है।
आरोपी अनुरुद्ध पांडेय की वायरल प्रोफाइल

मालवा खुर्द का रहने वाला है आरोपी

सराय इनायत थाने के इंस्पेक्टर पंकज कुमार राय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अनिरुद्ध पांडेय सराय इनायत थाना क्षेत्र के मालवा खुर्द का रहने वाला है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने आईटी एक्ट और धमकी का केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

अनिरुद्ध झूंसी में स्थित एक निजी कॉलेज से एलएलबी सेकेंड इयर का छात्र है। पुलिस अफसरों का कहना है कि पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने फेमस होने के लिए योगी को धमकी देने संबंधी पोस्‍ट किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और एसओजी की संयुक्‍त टीम लगाई गई थी। उसके लोकेशन सराय इनायत इलाके में मिली।

कई बार मिल चुकी है योगी को धमकी

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले प्रयागराज के एक ही एक अन्‍य युवक ने सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी। उसका वीडियो वायरल होते ही खलबली मच गई थी। युवक की पहचान शमीम उर्फ बबलू के रूप में हुई थी। इसी साल मार्च में लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम में योगी को धमकी देने का फोन आया था। यह कॉल पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर आया था। इसके बाद कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी ने तुरंत धमकी वाले नंबर की शिकायत दर्ज कराई थी।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed