भारत विरोधी मालदीव की सरकार संकट में, राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग की तैयारी

Maldives Prsident

माले, एजेंसी : मालदीव की मुइज्जू सरकार को अभी सत्ता में आए ढाई महीने ही हुए हैं, लेकिन भारत का मुखर विरोध करने के बाद से वह संकट में आ गई है। मालदीव के मुख्य विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव लाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया है। संसद में बहुमत वाली एमडीपी भारत से मित्रता की पक्षधर रही है। इसी के साथ मालदीव की संसद ने सोमवार को चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की कैबिनेट के खिलाफ तीन स्तरीय रेड व्हिप चार में से केवल एक मंत्री को मंजूरी दी और तीन को नकार दिया।

महाभियोग के लिए जरूरी 56 वोट, एमडीपी और डेमोक्रेट का समर्थन

 

सन अखबार ने सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट में विपक्षी दल एमडीपी के एक सांसद के हवाले से बताया है कि एमडीपी ने डेमोक्रेट की साझेदारी में महाभियोग के प्रस्ताव के लिए पक्षधर सांसदों के हस्ताक्षर जुटा लिए हैं। मालदीव के आनलाइन समाचार पोर्टल अधाहधू के अनुसार विगत रविवार को संसद में मारपीट करके संसदीय कार्यवाही को बाधित किए जाने के बाद एमडीपी और डेमोक्रेट के सदस्यों ने 45 वर्षीय राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने को अपना समर्थन दे दिया है।
मालदीव की संसद में कुल 87 सदस्य हैं। यहां हाल ही में महाभियोग का प्रस्ताव जमा करने की प्रक्रिया को सरल किया गया है। विपक्षी एमडीपी के पास 43 सांसद और डेमोक्रेट के पास 13 यानी कुल 56 सांसद हैं। मालदीव के संविधान के अनुसार 56 वोटों के साथ राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग लाया जा सकता है। वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन स्पीकर मोहम्मद असलाम और डिप्टी स्पीकर अहमद सलीम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की अर्जी लगाई है।

तीन मंत्रियों को नकारा, एक को मंजूरी

 

सोमवार को संसद ने आवास मंत्री अली हैदर अहमद, इस्लामी मंत्री मोहम्मद शहीम अली सईद और अटर्नी जनरल अहमद उशाम की नियुक्ति को नकार दिया और वित्त मंत्री मोहम्मद सईद मामूली अंतर से मंजूरी दे दी है। अरसे से लंबित मतदान में विपक्षी एमडीपी-डेमोक्रेट के सदस्यों ने हैदर को 46-24, उशाम को 44-24 मतों और शहीम को 31-30 वोटों से खारिज किया जिसमें आठ सदस्य अनुपस्थित थे। हालांकि सईद को व्हिप के बावजूद 37-32 मतों से मंजूरी मिल गई। कैबिनेट के 18 अन्य सदस्यों को भी मंजूरी मिल गई है जिसमें चीन समर्थक रक्षा मंत्री मोहम्मद घास्सन मौमून व गृह मंत्री अली हुसान भी शामिल हैं। संसद की कार्यवाही बाधित करने को लेकर इन दोनों मंत्रियों के खिलाफ भी एमडीपी ने इन्हें खारिज करने की धमकी दी थी।

संसद की सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 

मालदीव की संसद में राजनेताओं के बीच रविवार को हुई ‘उठा-पटक’ के बाद संसद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मीडिया में जारी हुए रविवार की मारपीट के फुटेज को पु्लिस अधिकारियों से साझा किया गया है। संसद में तब हिंसा हुई थी जब सरकार के सांसदों (पीपीएम/पीएनसी पार्टी) ने संसद की कार्यवाही को बाधित कर स्पीकर की घेराबंदी की। उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मुइज्जू ने भारत के मित्र समझे जाने वाले इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हरा दिया था। मुइज्जू ने 17 नवंबर को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed