Punjab Crime: लुधियाना में शिवसेना नेता पर निहंगों ने तलवारों से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

लुधियाना, बीएनएम न्यूज : Punjab Crime: शिवसेना पंजाब नेता और बलिदानी सुखदेव थापर के वंशज 58 वर्षीय संदीप थापर पर शुक्रवार की सुबह तीन निहंगों ने तलवारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। संदीप एक्टिवा पर अपने गनमैन के साथ सिविल अस्पताल में कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे। हमलावरों ने पीछे बैठे उनके गनमैन को उतार कर साइड में बिठा लिया और उसकी पिस्तौल छीन ली। इसके बाद हमलावरों ने संदीप पर 45 सेकेंड में तलवार से करीब 13 वार किए और फिर उनकी ही एक्टिवा को लेकर फरार हो गए। घायल थापर को लोगों ने पहले सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत देखते हुए डीएमसी रेफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दिनदहाड़े हुई यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। हमलावर निहंगों ने भी हमले के बाद वीडियो जारी कर कहा कि अगर कोई उनके धर्म, मर्यादा और शहीदों के बारे में कुछ बोलेगा तो उसका यही हश्र किया जाएगा।

शिवसेना नेता संदीप थापर पर सिविल अस्पताल के बाहर हमला करते निहंग और हमले के बाद जारी वीडियो में बात करते निहंग - Dainik Bhaskar

धार्मिक समागम से लौट रहे थे

उधर, पुलिस कमिश्नर ने संदीप थापर के गनमैन को निलंबित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार तीनों आरोपियों को चंडीगढ़ रोड क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे एक्टिवा भी बरामद कर ली है लेकिन पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। संदीप सिविल अस्पताल में चल रहे संवेदना ट्रस्ट के ट्रस्टी रविंदर अरोड़ा की पुण्यतिथि पर रखे गए धार्मिक समागम में भाग लेने पहुंचे थे। समागम में भाग लेने के बाद वह एक्टिवा पर सवार होकर गनमैन के साथ ही लौट रहे थे।

संदीप थापर के सिर पर तलवार से वार किया

दोनों जैसे ही अस्पताल से बाहर निकल थोड़ा आगे पहुंचे तो दो निहंगों ने उन्हें घेर लिया। इतने में पीछे से तीसरा निहंग भी आ गया और उनके गनमैन को धक्का मार एक तरफ ले गया। इसी बीच शेष दो निहंगों ने संदीप थापर के सिर पर तलवार से वार करने शुरू कर दिए। संदीप के एक्टिवा से नीचे गिरने के बावजूद आरोपित उन पर हमला करते रहे। इसके बाद तीनों उनकी एक्टिवा लेकर फरार हो गए। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने शुक्रवार शाम को बताया कि 2 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे बाबा बुड्‌ढा दल से जुड़े हुए हैं। गनमैन पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।शिवसेना नेता थापर की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

लुधियाना में पकड़े आरोपियों के बारे में बताते पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल।

हिंदू संगठनों ने सीपी के खिलाफ की नारेबाजी

घटना की सूचना मिलते ही शिवसेना और हिंदू संगठनों के नेता डीएमसी पहुंच गए और वहां पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने सीपी और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि यह हमला पुलिस की लापरवाही की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस 12 घंटे में हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करती है तो वे संघर्ष तेज करेंगे और पंजाब बंद की काल देंगे।

गर्मख्यालियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं संदीप

संदीप थापर पंजाब में हो रही आतंकी गतिविधियों और गर्मख्यालियों के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर भी विभिन्न टीवी चैनल पर विरोध जाहिर किया था। पुलिस, इस एंगल पर भी जांच कर रही है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed