Haryana News: सास-ससुर पर आरोप लगाने वाली बहू की खुली पोल, हाई कोर्ट ने लगाया 1 लाख रुपये का जुर्माना

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: सास-ससुर पर झूठे आरोप लगाने वाली रोहकत की एक बहू पर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए जुर्माना लगाया है। बहू ने अपने दिव्यांग सास-ससुर पर आरोप लगाया कि ससुर ने दौड़कर छड़ी से पीटा और सास ने उसे बालों से घसीटकर थप्पड़ मारे। जबकि ससुर बैसाखी के सहारे के बिना चल रहा सकता और सास व्हीलचेयर पर है।

हाई कोर्ट ने बहू को लगाई फटकार

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मामले में सख्त रवैया अपनाते हुए बहू को फटकार लगाते हुए कहा कि झूठे तथ्यों के सहारे एफआईआर दर्ज करवाना कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। इसके बाद कोर्ट ने बहू पर एक लाख रुपए का जुुर्माना लगाया और इलाका मजिस्ट्रेट को इस राशि को दिव्यांग पति-पत्नी में बराबर बांटने का आदेश दिया।

बहू के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे दिव्यांग पति-पत्नी

रोहतक निवासी दिव्यांग पति-पत्नी ने अपनी बहू के आरोपों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई। बताया कि उनके बेटे का विवाह 17 जुलाई 2016 को हुआ था और सावन होने के कारण बहू कुछ दिन बाद ही मायके चली गई। बेटा 5 अगस्त को बहू को घर वापस लेकर आया था। इसके बाद दोनों 20 अगस्त को घर छोड़ कर चले गए थे।

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री चिराग पासवाल ने कंगना रनौत को लेकर कही बड़ी बात, जाने- शादी के बारे में क्या है उनका विचार

पैसे हड़पने के लिए बहू ने लगाये उत्पीड़न के आरोप

बहू ने 8 मई 2017 को उनके ऊपर घरेलू हिंसा और दहेेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें उनके बेटे का नाम नहीं था। उन्होंने हाईकोर्ट में बताया कि पैसे हड़पने के लिए बहू ने उनपर उत्पीड़न के आरोप लगाए और केस दर्ज करवाया जबकि वह केवल 12 से 15 दिन ही उनके साथ रही। दोनों ने हाईकोर्ट में 2010 में जारी दिव्यांगता प्रमाणपत्र भी दिखाया। इसके अनुसार दोनों 100 प्रतिशत दिव्यांग हैं।

दोनों खुद को संभालने में सक्षम नहीं, वे क्या उत्पीड़ित करेंगे

हाईकोर्ट ने कहा कि बहू को पता था कि उसके सास-ससुर की क्या स्थिति है। इसके बावजूद उसने झूठे तथ्यों के आधार पर उन्हें परेशान करने के लिए एफआईआर दर्ज करवाई, जो कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग है। कानून लोगों की रक्षा के लिए है, अपने हित के लिए इसका दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

दोनों याचिकाकर्ता खुद को संभालने तक में सक्षम नहीं हैं, वे कैसे बहू को उत्पीड़ित कर सकते हैं। हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए बहू को फटकारा और एक लाख रुपए जुर्माना लगाया ।

यह भी पढ़ेंः शर्मसार हुए रिश्ते! भाई ने 14 वर्षीय बहन के साथ किया दुष्कर्म, पिता ने बेटे पर दर्ज कराया मुकदमा

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed