Punjab Loksabha Election 2024: शिअद की पहली सूची में हरसिमरत कौर बादल का नाम नहीं, दो हिंदू चेहरे

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Loksabha Election 2024: शिरोमणि अकाली दल ने खालसा पंथ के स्थापना दिवस के मौके पर लोकसभा चुनाव में पंजाब में अपने सात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। खास बात यह है कि इस सूची में जहां पार्टी के प्रधान सुखबीर बादल की पत्नी और बठिंडा से लगातार तीन बार सांसद रहीं हरसिमरत कौर बादल का नाम नहीं है वहीं, दो हिंदू चेहरों पर भी दांव खेला है। शिअद ने अनिल जोशी को अमृतसर और एनके शर्मा को पटियाला से प्रत्याशी घोषित किया है।
हरसिमरत कौर की बदल सकती है सीट
शिअद ने चाहे हरसिमरत कौर बादल को बठिंडा से टिकट नहीं दिया है लेकिन यहां से अभी किसी अन्य प्रत्याशी का नाम घोषित भी नहीं किया है। सूची में हरसिमरत कौर का नाम न होने से इस बात की भी चर्चा है कि क्या पार्टी उनकी सीट को बदलना चाहती है। बताते हैं कि बठिंडा में शिअद की स्थिति अच्छी नहीं है। बठिंडा शहर से शिअद के स्वरूप चंद सिंगला बहुत पहले ही भाजपा में चले गए थे। वहीं, मौड़ हलका देख रहे सिकंदर सिंह मलूका का परिवार भी भाजपा में शामिल हो गया है। माना जा रहा है कि सिकंदर सिंह मलूका भी भाजपा में जा सकते हैं। भाजपा यहां से मलूका की बहू परमपाल कौर को टिकट देने की तैयारी में है। पार्टी पर दबाव है कि हरसिमरत कौर को फिरोजपुर या खडूर साहिब सीट से उतारा जाए। हालांकि पार्टी ने इस पर अपना अंतिम फैसला नहीं लिया है। इसलिए इन तीनों ही सीटों को पहली सूची में शामिल नहीं किया गया है।
संगरूर से इकबाल सिंह झूंदा को प्रत्याशी बनाया
शिअद की और से जारी सूची में सबसे बड़ा झटका ढींडसा परिवार को लगा है। पार्टी ने संगरूर से परमिंदर ढींडसा का पत्ता काट काट इस सीट पर पूर्व विधायक इकबाल सिंह झूंदा को प्रत्याशी बनाया है। संगरूर ढींडसा का गृह क्षेत्र है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा और पूर्व कैबिनेट मंत्री परमिंदर ढींडसा ने पिछले दिनों ही अपनी पार्टी का विलय शिरोमणि अकाली दल में किया था। इसके बाद यह संभावना बढ़ गई थी कि शिअद और भाजपा का गठबंधन भी तय है और परमिंदर सिंह ढींडसा को शिअद संगरूर से टिकट दे सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। याद रहे 2022 के विधानसभा चुनाव में जब शिअद बुरी तरह हार गया था तो पार्टी ने हार के कारणों का पता लगाने के लिए झूंदा की अगुआई में कमेटी का गठन किया था। झूंदा ने शिअद में नेतृत्व परिवर्तन की बात कही थी।
पार्टी की ओर से जारी की गई सूची
नाम स्थान
डा. दलजीत सिंह चीमा गुरदासपुर
प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा श्री आनंदपुर साहिब
अनिल जोशी अमृतसर
एनके शर्मा पटियाला
इकबाल सिंह झूंदा संगरूर
राजविंदर सिंह फरीदकोट
बिक्रमजीत सिह खालसा श्री फतेहगढ़ साहिब
Tag- Punjab Loksabha Election 2024, Harsimrat Kaur Badal, SAD first list, Sukhbir Badal
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन