Rahul Gandhi: अमेरिका में चीन की तारीफ कर घिरे राहुल, जानें- आरक्षण, जातिगत गणना और यूसीसी पर क्या बोले

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी अमेरिका (Rahul Gandhi In USA) में चीन की तारीफ कर अपने देश में घिर गए हैं। उन्होंने भारत में उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किए जाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है। इसलिए वह बेरोजगारी का सामना नहीं कर रहा है, जबकि भारत और अमेरिका समेत पश्चिमी देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं।

सत्तारूढ़ भाजपा ने इस पर जोरदार पलटवार किया। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत को कमजोर करने में लगे हैं और वह चीन के साथ खड़े हैं।

भारत में कौशल की कोई कमी नहीं

टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में कौशल की कोई कमी नहीं है। अगर देश उत्पादन के लिए खुद को तैयार करना शुरू कर दे, तो वह चीन से प्रतिस्पर्धा कर सकता है। उन्होंने शिक्षा प्रणाली पर ‘वैचारिक कब्जे’ का जिक्र करते हुए व्यावसायिक प्रशिक्षण को प्रोत्साहित करने पर बल दिया, ताकि व्यापार प्रणाली और शिक्षा प्रणाली के बीच की खाई को पाटा जा सके। राहुल गांधी इस समय अमेरिका की चार दिवसीय अनौपचारिक यात्रा पर हैं।

भारत में रोजगार की समस्या: राहुल

कांग्रेस नेता ने कहा, पश्चिमी देशों में रोजगार की समस्या है। भारत में रोजगार की समस्या है…, लेकिन दुनिया के कई देशों में रोजगार की समस्या नहीं है। चीन में निश्चित रूप से रोजगार की समस्या नहीं है। वियतनाम में रोजगार की समस्या नहीं है।

अगर आप पिछली सदी के अमेरिका को देखें, तो यह देश वैश्विक उत्पादन का केंद्र था। बाद में अमेरिका में उत्पादन कम होने लगा। कोरिया और फिर जापान में उत्पादन होने लगा। अंतत: चीन उत्पादन का केंद्र बन गया। अगर आप आज देखें, तो वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है।

RSS के बहाने भाजपा पर राहुल का हमला

वहीं राहुल गांधी ने आरएसएस के बहाने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया और कहा कि सत्ताधारी पार्टी यह नहीं समझती कि देश सबके लिए है, जबकि नागपुर में मुख्यालय रखने वाले उनके लिए केवल एक विचारधारा महत्वपूर्ण है। वर्जीनिया के हर्नडन में एक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता ने भारत की विविधता का उदाहरण देने के लिए भोजन की थाली में अलग-अलग व्यंजनों का जिक्र किया।

राहुल गांधी ने आरएसएस पर लगाए आरोप

राहुल गांधी ने आगे आरोप लगाया कि आरएसएस का मानना है कि कुछ राज्य और समुदाय दूसरों से कमतर हैं। इसी बात को लेकर लड़ाई है। हमारा मानना है कि सभी का अपना इतिहास, परंपरा और भाषा है। उनमें से हर एक उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कोई और। अगर कोई आपसे कहे कि आप तमिल नहीं बोल सकते तो आप क्या करेंगे? आपको कैसा लगेगा? आप कैसे प्रतिक्रिया देंगे? यही आरएसएस की विचारधारा है – कि तमिल, मराठी, बंगाली, मणिपुरी – सभी निम्न भाषाएं हैं।

यह भी पढ़ेंः 400 सीटें आई तो योगी हटेंगे… प्रशांत किशोर ने BJP को यूपी में भारी नुकसान की वजह बताई

मैं पीएम मोदी से नफरत नहीं करता

इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस की गलतफहमी यह है कि वे सोचते हैं कि भारत अलग-अलग चीजों का एक समूह है, मैं नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करता, मैं उनके दृष्टिकोण से सहमत नहीं हूं, लेकिन मैं उनसे नफरत भी नहीं करता। कई मौकों पर मैं उनके साथ सहानुभूति रखता हूं।

आरक्षण खत्म का अभी सही समय नहीं

 आरक्षण खत्म करने को लेकर कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी जब सही समय होगा, अभी यह नहीं है। जब आप वित्तीय आंकड़ों को देखते हैं, तो आदिवासियों को 100 रुपए में से 10 पैसे मिलते हैं, दलितों को 100 रुपए में से 5 रुपए मिलते हैं और OBC को भी लगभग इतनी ही रकम मिलती है। असलियत यह है कि इन्हें भागीदारी नहीं मिल रही है। भारत के हर एक बिजनेस लीडर की लिस्ट देखें। मुझे आदिवासी, दलित का नाम दिखाएं। मुझे OBC का नाम दिखाएं। मुझे लगता है कि टॉप 200 में से एक OBC है, जबकि वे भारत में 50% हैं, लेकिन हम इस बीमारी का इलाज नहीं कर रहे हैं।

जातिगत जनगणना जरूरी

भारत के दलित, OBC, आदिवासी को उनका हक नहीं मिल रहा है। देश के 90% आबादी वाले OBC, दलित और आदिवासी इस खेल में ही नहीं हैं। जातिगत जनगणना यह जानने का आसान तरीका है कि निचली जातियां, पिछड़ी जातियां और दलित किस स्थिति में हैं। टॉप 200 बिजेनस की लिस्ट देखिए। 90% लोगों का कहीं भी हिस्सा नहीं है। देश के सर्वोच्च न्यायालय में देखिए, उनकी कोई भागीदारी नहीं है। मीडिया में देखिए, वहां निचली जातियां, OBC, दलित हैं ही नहीं।

हमने पहले भी गठबंधन चलाया

 हमारा गठबंधन (I.N.D.I.) इस बात पर सहमत है कि भारत के संविधान की रक्षा की जानी चाहिए। हम में से ज्यादातर जाति जनगणना के विचार पर सहमत हैं, भारत के बिजनेस को सिर्फ दो बिजनेसमैन अडानी और अंबानी नहीं चला सकते। हमने बार-बार गठबंधन सरकारें चलाई हैं जो सफल रही हैं। हमें पूरा यकीन है कि हम ऐसा फिर से कर सकते हैं। यह BJP का गठबंधन नहीं है I.N.D.I.A. गठबंधन है। गठबंधन का पूरा विचार लोगों को यह बताना था कि भारत पर हमला हो रहा है और यह बहुत सफल रहा।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस और आप का गठबंधन टूटा, आप ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

निष्पक्ष चुनाव होते तो BJP 246 के करीब न होती

‘चुनावों से पहले, हम इस बात पर जोर देते रहे कि संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है। एजुकेशन सिस्टम पर RSS का कब्जा है। मीडिया और जांच एजेंसियों पर उनका कब्जा है। हम यह कहते रहे, लेकिन लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था। इसके बाद मैंने संविधान को सामने रखना शुरू किया और मैंने जो कुछ भी कहा, वह अचानक से फूट पड़ा। गरीब भारत, पिछड़ा भारत, जिसने यह समझ लिया कि अगर संविधान खत्म हो गया, तो पूरा खेल खत्म हो जाएगा। लोगों ने समझा कि जो संविधान की रक्षा कर रहे हैं और जो इसे नष्ट करना चाहते हैं, यह उनके बीच की लड़ाई है। जाति जनगणना का मुद्दा भी बड़ा हो गया। ये चीजें अचानक एक साथ आने लगीं। मुझे नहीं लगता कि निष्पक्ष चुनाव होते तो BJP 246 के करीब होती।’

UCC पर अभी टिप्पणी नहीं करूंगा

 राहुल ने समान नागरिक संहिता (UCC) के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह इस पर तभी कुछ कहेंगे जब उन्हें पता चलेगा कि BJP का प्रस्ताव क्या है। हमने इसे नहीं देखा है। हमें नहीं पता कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं। हमारे लिए इस पर टिप्पणी करने का कोई मतलब नहीं है। जब वे इसे लाएंगे, तब हम इसे देखेंगे और इस पर टिप्पणी करेंगे।

 कांग्रेस का चीन से रिश्ता

राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि वह चीन के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोल सकते या कोई बयान नहीं दे सकते। भाटिया ने दावा किया कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान चीन के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया था।

राहुल गांधी भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, वह उसी एमओयू का नतीजा है। अगर मैं गलत हूं, तो मैं राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एमओयू सार्वजनिक करने की चुनौती देता हूं।

यह भी पढ़ेंः यूपी में यादव से ज्यादा ब्राह्मण-ठाकुरों का एनकाउंटर, जानें- योगी के शासन में कितने अपराधी मारे गए

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन