पीएम मोदी ने राहुल गांधी को दी चुनौती, कहा- ‘शक्ति’ के लिए जान लगा दूंगा, 4 जून को हो जाएगा मुकाबला
जगतयाल, तेलंगाना, BNM News: Lok Sabha Election 2024: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन अवसर पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शक्ति का जिक्र करते हुए कहा था कि हिंदू धर्म में एक शक्ति (Shakti)है। हमारी लड़ाई मोदी या भाजपा के खिलाफ नहीं, एक शक्ति के खिलाफ है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के इस वार को हथियार बना लिया है। पीएम मोदी (PM Modi) ने तेलंगाना के जगतयाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि कल इंडी अलायंस (INDI Alliance) ने मुंबई में एक रैली आयोजित की थी। उन्होंने घोषणा की है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। मेरे लिए हर बेटी, हर मां और हर बहन शक्ति का स्वरूप है। उन्होंने कहा कि जो लोग भी शक्ति के खिलाफ अपना आवाज उठा रहे हैं, मैं उनकी चुनौती स्वीकार करता हूं। मैं शक्ति के लिए अपना जीवन देने के लिए तैयार हूं।
#WATCH | Telangana: During his public address in Jagtial, PM Modi says, "Can someone talk about the destruction of 'Shakti'?…We dedicated the success of the Chandrayaan mission by naming the point where Chandrayaan landed as 'Shiv Shakti'…The fight is between those who want… pic.twitter.com/VJKksQtM2W
— ANI (@ANI) March 18, 2024
शक्ति स्वरूपा माताओं-बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगाः मोदी
उन्होंने कहा कि कल मुंबई में इंडी अलायंस की रैली थी। चुनाव घोषित होने के बाद इंडी अलायंस की ये पहली और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रैली थी। उस रैली में उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया और उनके घोषणा पत्र का ऐलान है कि मेरी (इंडी अलायंस) लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए हर मां शक्ति का रूप है, हर बेटी शक्ति का रूप है। मैं इनको शक्ति के रूप में पूजता हूं और मैं इन शक्ति स्वरूपा माताओं-बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने जहां चंद्रयान लैंड हुआ, उस जगह का नाम शिव शक्ति रखा। उन्होंने कहा कि एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है।
यह भी पढ़ेंः तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने राज्यपाल के पद से दिया इस्तीफा
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन