दीपावली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, BNM News: रेलवे दिल्ली से बिहार के शहरों के लिए कई त्योहार विशेष ट्रेनें ()चला रहा है। पांच से 19 नवंबर तक विशेष ट्रेनों के लगभग 115 फेरे होंगे। साथ ही नियमित ट्रेनों में 90 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। आने वाले दिनों में इनकी संख्या और बढ़ेगी। इसके बावजूद कंफर्म टिकट (confirm train ticket)मिलने में परेशानी है। इसका असर विमान के टिकट पर दिख रहा है। दीपावली व छठ पूजा (diwali chhath special train)नजदीक आने के साथ ही ट्रेनों में भीड़ और बढ़ने लगी है। विशेष ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। घोषणा के कुछ देर बाद ही विशेष ट्रेनों में सीट फुल हो जा रही है। छठ के बाद बिहार से आने वाली ट्रेनों में भी जगह नहीं है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने दरभंगा, आरा और मोतिहारी के लिए त्योहार विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। सभी दीपावली के बाद चलेंगी।

दरभंगा- पुरानी दिल्ली विशेष (05527/05528)
23 नवंबर से सात दिसंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को दरभंगा से दोपहर सवा एक बजे चलेगी। वापसी में 23 नवंबर से आठ दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पुरानी दिल्ली से अपराह्न साढ़े तीन बजे चलेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी कोच वाली यह ट्रेन मार्ग मे जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनियां, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

आरा- आनंद विहार टर्मिनल विशेष (03227/03228)
13, 15, 18, 22, 25 व 29 नवंबर और दो दिसंबर को आरा से दोपहर पौने चार बजे चलेगी। वापसी में 14, 16, 19, 23, 26 व 30 नवंबर और तीन दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होगी। शयनयान तथा सामान्य श्रेणी कोच वाली इस ट्रेन का मार्ग में ठहराव बिहिया, डुमरांव, बक्सर, गहमर, दिलदारनगर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर होगा।

नई दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी विशेष (04018/04017) 
18 , 21, 24 व 27 नवंबर को नई दिल्ली से अपराह्न पौने तीन बजे और19, 22, 25 व 28 नवंबर को बापूधाम मोतिहारी से अपराह्न तीन बजे चलेगी। वानानुकूलित श्रेणी कोच वाली यह ट्रेन मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, पनियहवा, नरकटियागंज, बेतिया व सगौली स्टेशनों पर रुकेगी।

साबरमती-दानापुर- साबरमती विशेष (09403 / 09404)
 साबरमती-दानापुर- साबरमती एवं साबरमती-दिल्ली सराय-साबरमती एवं भावनगर टर्मिनस- दिल्ली सराय-भावनगर टर्मिनस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09403 व 09404, साबरमती-दानापुर- साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल 12 नवम्बर 23 से 26 नवम्बर 23 तक (03 ट्रिप) साबरमती से प्रत्येक रविवार को 08.15 बजे रवाना होकर सोमवार को 14.15 बजे दानापुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09404, दानापुर-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 13 नवम्बर .23 से 27 नवम्बर 23 तक (03 ट्रिप) दानापुर से प्रत्येक सोमवार को 18.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 23.30 बजे साबरमती पहुॅचेगी। यह रेलसेवा महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

साबरमती-दिल्ली सराय-साबरमती स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 09425, साबरमती-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा 09 नवम्बर 23 को (01 ट्रिप) साबरमती से गुरुवार को 16.10 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 08.50 बजे दिल्ली सराय पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09426, दिल्ली सराय-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 10 नवम्बर 23 को (01 ट्रिप) दिल्ली सराय से शुक्रवार को 13.20 बजे रवाना होकर शनिवार को 05.15 बजे साबरमती पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, अलवर व रेवाडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

भावनगर टर्मिनस-दिल्ली सराय- भावनगर टर्मिनस स्पेशल
गाडी संख्या 09557, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा 10 नवम्बर 23 से 01 दिसम्बर 23 तक (04 ट्रिप) भावनगर टर्मिनस से शुक्रवार को 10.10 बजे रवाना होकर शनिवार को 08.50 बजे दिल्ली सराय पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09558, दिल्ली सराय-भावनगर टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 11 नवम्बर 23 से 02 दिसम्बर 23 तक (04 ट्रिप) दिल्ली सराय से शनिवार को 13.20 बजे रवाना होकर रविवार को 10.00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में भावनगर पारा, सरोजिनी नगर, धोला, बोटाद, सुरेन्द्रनगर गेट, विरमगाम, चांदलोडिया, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, अलवर व रेवाडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

दीपावली के समय और महंगा हुआ विमान का किराया
दिवाली व छठ पूजा से पहले ट्रेनों में जगह नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में लोग विमान से यात्रा करने के लिए टिकट ले रहे हैं। इसका लाभ उठाते हुए विमान कंपनियों ने किराया बढ़ा दिया है। कुछ दिनों पहले तक दिल्ली से पटना के लिए न्यूनतम किराया 10 हजार रुपये के आसपास था। अब दीपावली के पहले न्यूनतम किराया 17 हजार तक पहुंच गया है। रांची के लिए विमान से यात्रा करने के लिए 16 हजार खर्च करने होंगे। नवंबर से पहले तक पटना के लिए पांच से छह हजार रुपये में विमान का टिकट उपलब्ध था। उसके बाद से इसमें वृद्धि होने लगी। नौ नवंबर को 13 हजार रुपये से अधिक और 10 नवंबर को 17 हजार रुपये से अधिक में टिकट मिल रहा है। दीपावली के बाद छठ पूजा से पहले तक भी 10 हजार से 11 हजार तक में टिकट उपलब्ध है। रांची के लिए 10 नवंबर को विमान का टिकट 16500 रुपये में मिल रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed