Weather Update: शीतलहर के बीच बारिश का अलर्ट, हाड़ कंपाने वाली ठंड ढाएगी सितम; दिल्ली सहित इन राज्यों में आज भी कोल्ड डे

नई दिल्ली, BNM News: Weather Update Today 6 January 2024दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है( cold wave and fog)। कोहरे के कारण आम जन से लेकर यातायात प्रभावित हो रहा है। वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए हैं, उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम रहा। पूरे दिन कोल्ड डे स्थिति बनी रही। शनिवार को भी हवाओं की दिशाओं में बदलाव से तापमान में कुछ बढ़त होने की उम्मीद है। शनिवार सुबह दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहने के कारण सूरज की रोशनी धरती तक पहुंच नहीं पाई, जिस कारण दिन के समय ठिठुरन महसूस हुई। कई जगहों पर पश्चिम, उत्तर, उत्तर-पश्चिम व उत्तर पूर्व दिशाओं से ठंडी हवाएं चली। ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली के कई इलाकों में गलन महसूस हुई। अनुमान है कि आने वाले दिनों में अभी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिली है। न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है, इसके बावजूद ठिठुरन कम नहीं हुई है। देश में कई जगह कोल्ड डे के हालात रहे।

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी

देश की राजधानी दिल्ली में भी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। हालांकि न्यूनतम तापमान बहुत नीचे नहीं है लेकिन उधिकतम तापमान में गिरावट और पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं ने दिल्लीवालों के पस्त किया हुआ है। कुछ दिनों से सूरज के दर्शन भी नहीं हुए हैं। अभी ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने आज और कल घने कोहरे का अनुमान जताया है। इस दरम्यान रात का तापमान 11, तो दिन का 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। आठ जनवरी को मौसम कुछ खुल सकता है, जबकि नौ को फिर बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके बाद मौसम तो खुलेगा, लेकिन ठंड से राहत मिलने के आसार कम ही हैं। वहीं 8-11 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। लखनऊ, आगरा, अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीरनगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी में आज घने कोहने की चेतावनी है।

सबसे ठंडा रहा पहलगाम

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम न्यूनतम तापमान माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा। श्रीनगर में माइनस 3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। हरियाणा में फतेहाबाद और पंजाब में गुरदासपुर सबसे ठंडा रहा। फतेहाबाद में 5.3 और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

दो दिन बाद राहत की उम्मीद

आईएमडी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में कहीं घना तो कहीं अत्यधिक घना कोहरा छाया रह सकता है। अगले तीन दिनों के दौरान मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है।

पंजाब, राजस्थान सहित कई शहरों में घना कोहरा

घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान में कई जगहों पर दृश्यता बहुत कम रह गई। दिल्ली के पालम में दृश्यता गिरकर 50 मीटर पर आ गई थी। वहीं, उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर, बहराइच और गोरखपुर में 50-50 मीटर, हरियाणा के अंबाला में 25 मीटर, पंजाब के अमृतसर में 50 मीटर, पूर्वी मध्य प्रदेश के सागर में 25 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर प्रत्येक जगह दृश्यता 50 मीटर रही।

यह भी पढ़ेंः  दिल्ली में गंभीर कोल्ड डे की स्थिति, 7 डिग्री नीचे गिरा पारा, जानें- देशभर के मौसम का हाल

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed