राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा करने जा रही गैंगस्टर काला जेठड़ी से शादी, 4 राज्यों की पुलिस की रहेगी पैनी नजर

जयपुर/दिल्ली, BNM News: राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी और हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जेठडी जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। एक रिपोटर्स के अनुसार गैंगस्टर संदीप 12 मार्च को लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से दिल्ली में शादी करेगा। इसको लिए काला जेठड़ी ने अदालत से पैरोल मांगी थी, जिसको मंजूर भी कर लिया है। काला जेठडी को अदालत ने 12 मार्च को शादी करने और 13 मार्च को उसे सोनीपत में उसके गृह प्रवेश के लिए पैरोल दी है। अदालत ने शादी के के लिए गैंगस्टर संदीप को कस्टडी पैरोल दी है। इसके चलते चार राज्यों की पुलिस की पैनी नजर के बीच इनकी शादी होगी।

गैंगस्टर की शादी पर चार राज्यों की पुलिस रखेगी नजर

 

हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप की 12 मार्च को शादी होगी। यह शादी दिल्ली में होगी। इसको लेकर अदालत ने कस्टडी पैरोल दी है। इस शादी को लेकर केंद्रीय एजेंसियों समेत दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत चार राज्यों की पुलिस अपनी पैनी नजर बनाकर रखेगी। गैंगस्टर संदीप लेडी डॉन अनुराधा से शादी करने के बाद 13 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में गृह प्रवेश करेगा। इसको लेकर अदालत ने पैरोल दे दी है। बता दें कि, गैंगस्टर संदीप और उसकी गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अनुराधा को 2021 में दिल्ली की स्पेशल टीम ने सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। गैंगस्टर संदीप पर 7 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। संदीप के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत राज्यों में मामले दर्ज है।

कौन हैं राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा

 

मीडिया रिपोटर्स के अनुसार, गैंगस्टर संदीप की गर्लफ्रेंड अनुराधा पहले डॉन आनंदपाल के साथ संपर्क थी। अनुराधा को अपराध की दुनिया में ‘मैडम मिंज’ के नाम से जानी जाती है। आनंदपाल के एनकाउंटर होने के बाद अनुराधा ही उसके गिरोह को चलती थी, लेकिन इसके बाद वह संदीप के संपर्क में आ गई। फिलहाल अनुराधा जेल से बाहर है और संदीप के परिजनों के साथ रहती है। इधर, संदीप और अनुराधा के बीच प्रेम संबंध होने के कारण दोनों ने 12 मार्च को शादी करने का फैसला लिया है।

अपराध की दुनिया के लिए पति को छोड़ दिया

 

अनुराधा पढ़ाई में बेहद तेज थी। अनुराधा ने अपराध की दुनिया में कदम क्यों कैसे रखी, इसकी भी एक रोचक कहानी है। 34 साल की दुबली पतली, अंग्रेजी बोलने में तेज तर्रार अनुराधा ने दिल्ली के एक नामी कालेज से बीसीए में स्नातक किया है। बताया जा रहा है कि अनुराधा के अपराध का सफर शेयर बाजार में हुए कर्ज से शुरू हुआ। उसके पति फैलिक्स दीपक मिंज ने राजस्थान के सीकर में शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू किया। लोगों के लाखों रुपए शेयर में लगा दिए। लेकिन उन्हें इसमें करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया। लोगों ने पैसे वापस करने का दबाव बनाया। अनुराधा का कहना है कि इसी दौरान वो इलाके के कुख्यात अपराधी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह से संपर्क में आई। उसी के बाद अनुराधा जब आनंदपाल के साथ अपराध की दुनियां में आ गई, तब उसके पति ने उसे छोड़ दिया था। साल 2023 में अनुराधा ने एक इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि अब उसका क्राइम से कोई लेना देना नहीं है, अब वो सिर्फ एक हाउस वाइफ है और संदीप उर्फ काला जठेडी का घर संभाल रही है। अनुराधा अब सामान्य नॉर्मल जिंदगी जीना चाहती है और जी भी रही है।

अलग-अलग जगह बैठकर ऑपरेट करता है गिरोह

आपको काला जठेड़ी के बारे में भी बता देते हैं। काला जठेड़ी का असली नाम संदीप उर्फ काला है। वह हरियाणा सोनीपत का रहने वाला है। उसके नाम के साथ जठेड़ी कब जुड़ गया ये तो पुलिस भी नहीं जानती. हालांकि पुलिस के पास उसकी और उसके गुर्गों की करतूतों की एक लंबी फेहरिस्त है. बताया जाता है कि काला जठेड़ी कभी दुबई तो कभी मलेशिया में बैठकर हिंदुस्तान में अपना गैंग ऑपरेट कर रहा था।

2004 में काला जठेड़ी पर पहला मुकदमा

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक कुछ साल पहले काला जठेड़ी की दोस्ती कुछ बदमाशों से हो गई थी. उस दौरान उसके खर्चे भी बढ़ गए थे. अपने खर्चे पूरे करने के लिए उसने अपने मां बाप से पैसों की मांग की, लेकिन फिर भी उसके खर्चे पूरे नहीं हुए. इसके बाद उसने झपटमारी का काम शुरू कर दिया. काला जठेड़ी के खिलाफ दिल्ली में पहला मुकदमा 29 सितंबर 2004 को दर्ज हुआ था। उस दिन जठेड़ी साथियों के साथ सिरसपुर इलाके में एक शख्स का मोबाइल छीन कर भाग रहा था लेकिन पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में काला जठेड़ी के खिलाफ दिल्ली के समयपुर बादली में पहली एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन एक बार जेल से छूटने के बाद काला जठेड़ी ने एक के बाद एक कई वारदात को अंजाम दिया।

हरियाणा पुलिस ने काला जठेड़ी पर सात लाख का इनाम घोषित किया

शुरुआत में काला जठेड़ी झपटमारी, लूटपाट और हत्या की कोशिश जैसी वारदात को अंजाम दिया करता था, लेकिन देखते ही देखते जठेड़ी ने अपनी गैंग बना लिया और जबरन उगाही करने के साथ-साथ, वो विवादित संपत्तियों में दखल देने लगा। काला जठेड़ी पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था. लेकिन वो इतना कुख्यात बन गया कि हरियाणा पुलिस ने काला जठेड़ी की गिरफ्तारी पर सात लाख का इनाम घोषित किया हुआ था।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी मुखिया

जानकारी के मुताबिक एक तरह से काला जठेड़ी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी मुखिया बना हुआ था और दिल्ली के अलावा राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहा था। बताया जाता है कि वो लॉरेंस के इशारे पर ही काम कर रहा था। विदेश में मौजूद कुछ गैंगस्टर भी उसके संपर्क में थे।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed