राकेश मौर्या बने जौनपुर सपा के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे मिठाई खिलाकर दी बधाई

लखनऊ/जौनपुर, BNM News। Jaunpur News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने जौनपुर जिले के लिए अहम घोषणा की है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जिला पंचायत सदस्य रह चुके जौनपुर भद्रराव बरसठी ब्लॉक निवासी वरिष्ठ नेता राकेश मौर्या को नवनियुक्त सपा जिला अध्यक्ष घोषित किया। यह खबर जैसे ही जिले में पहुंचा लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

जिला नेताओं ने दी बधाई

लोगों ने एक दूसरे मिठाई खिलाकर बधाई दिया। वहीं उनके मनोनयन पर जिला नेताओं ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि राकेश मौर्या की अध्यक्ष पर नियुक्ति से जौनपुर में समाजवादी पार्टी और मजबूत होगी और वह सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे। राकेश मौर्य लम्बे समय से पार्टी में एक कार्यकर्ता के रूप में सपा से जुड़कर काम कर रहे थे। पार्टी नेतृत्व ने राकेश के रूप में मौर्य समाज को साधने का काम किया है। राकेश को सपा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने से मौर्य समाज के लोगो ने भी सपा नेतृत्व को बधाई ज्ञापित किया है। बधाई देने वालों में विधायक लकी यादव, रागिनी सोनकर, पंकज पटेल, पूर्व विधायक ललन प्रसाद यादव, शैलेंद्र यादव, लाल बहादुर यादव, राज नारायण बिंद, श्रीराम यादव, श्रद्धा यादव, दीपचंद सोनकर, संजय सरोज, राहुल त्रिपाठी, राजन यादव, दीपचंद राम, जयप्रकाश यादव, प्रिंसू, राजेश यादव, प्रभाकर मौर्या, भानु प्रताप मौर्या, नेपाल यादव आदि शामिल रहे।

काफी समय से जिला अध्यक्ष विहीन थी पार्टी

गौरतलब है कि जौनपुर में पिछले काफी महीनों से समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विहीन चल रही थी। इसके पूर्व डा. अवधनाथ पाल को जिला अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन चार दिनों बाद ही जिला कार्याकारिणी को भंग कर दिया गया था, जिसमें अखंड प्रताप यादव प्रताप यादव को जिला महासचिव बनाया गया था।

You may have missed