RCB vs RR, IPL 2024 Eliminator: 17 साल बाद भी आरसीबी रही बेहाल, राजस्थान रायल्स ने 4 विकेट से जीता एलिमिनेटर मुकाबला

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : RCB vs RR, IPL 2024 Eliminator: रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार अपने आखिरी छह मुकाबले जीतकर जिस शानदार तरीके से प्लेआफ में जगह बनाई थी, उससे लगा था कि इस बार यह टीम ट्राफी का 17 साल का इंतजार खत्म कर सकती है। लेकिन प्लेआफ में आते ही आरसीबी की टीम एक बार फिर ‘फुस्स’ हो गई और इस बार भी उसका ट्राफी जीतना सपना ही रह गया। राजस्थान रायल्स ने बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबले में पांच विकेट से हराकर आरसीबी का खेल खत्म कर दिया। आवेश खान (3/44) और रविचंद्रन अश्विन (2/19) की गेंदबाजी के आगे आरसीबी की टीम 172 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने एक ओवर शेष रहते पांच विकेट से जीत दर्ज की। उसके लिए यशस्वी जायसवाल ने 45 और रियान पराग ने 36 रन बनाए।

विराट का रन नहीं बनाना पड़ा भारी

 

लीग चरण के 14 मैचों में 700 से ज्यादा रन बना चुके विराट कोहली भले ही आरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हों, लेकिन प्लेआफ में आते ही उनके बल्ले से रन नहीं निकले। राजस्थान रायल्स के विरुद्ध एलिमिनेटर मुकाबले में विराट केवल 33 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम बार प्लेआफ में कोहली के बल्ले से अर्धशतक 2016 में आया था। युजवेंद्रा सिंह चहल ने आठवें ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। कोहली ने 24 गेंद में 137 की स्ट्राइक रेट से 33 रन ही बनाए। इस मैच से पहले विराट ने प्लेआफ में 14 मैच खेले थे और केवल 25.66 की औसत से केवल 308 रन ही बना पाए थे। उनका स्ट्राइक रेट केवल 120.31 का था। विराट ने प्लेआफ मे केवल दो ही अर्धशतक लगाए हैं। इनमें से एक उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के विरुद्ध 2011 में 70 रन बनाए थे, जो उनकी प्लेआफ में अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है। कोहली के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला भी खामोश रहा। फाफ केवल 17 रन ही बना सके। विराट के अलावा केवल रजत पाटीदार (34) और महिपाल लोमरोर (32) ही 30 से ज्यादा रन तक पहुंच सके।

 

खूब मिले जीवनदान

आरसीबी को 172 रन तक पहुंचाने में काफी हद तक राजस्थान रायल्स के क्षेत्ररक्षणों का भी बड़ा हाथ रहा। रजत पाटीदार जब पांच रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ध्रुव जुरैल ने उनका कैच टपका दिया। बल्लेबाजी में खराब फार्म से जूझ रहे यशस्वी जायसवाल ने बाउंड्री पर महिपाल लोमरोर का कैच टपका दिया। ग्लेन मैक्सवेल यहां एक बार फिर गोल्डन डक पर आउट हुए। इसके साथ ही वह आइपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने के मामले में दिनेश कार्तिक के बराबर पहुंच गए। ये दोनों खिलाड़ी 18 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

खराब अंपायरिंग ने दिनेश कार्तिक को दिया मौका

 

पहली ही गेंद पर आवेश खान ने पहली ही गेंद पर दिनेश कार्तिक के विरुद्ध एलबीडब्ल्यू की अपील की और मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। आरसीबी ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर अनिल चौधरी ने मैदानी अंपायर का निर्णय पलट दिया, जबकि रीप्ले में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा था कि बल्ला गेंद से नहीं बल्कि कार्तिक के पैड से टकराया था। चौधरी ने स्नीकोमीटर की आवाज के चलते कार्तिक को जीवनदान दे दिया। डगआउट में बैठे कुमार संगकारा ने इसका विरोध भी दर्ज कराया, वहीं कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने भी कहा कि बल्ला पैड से लगा था, बल्ला गेंद से छुआ तक नहीं।

चमके यशस्वी जायसवाल

 

प्लेआफ से पहले लगातार विफल रहे यशस्वी जायसवाल के बल्ले आखिरकार चला। भले ही वह केवल पांच रन से अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने उपयोगी पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। यशस्वी ने सयंम भरी अपनी पारी में 30 गेंदें खेलीं और आठ चौके लगाए। यशस्वी के अलावा इस सत्र में आरसीबी को कई शानदार जीत दिलाने वाले रियान पराग ने शिमरन हेटमायर के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की, जो निर्णायक रही।

 

इसे भी पढ़ें: T 20 World Cup 2024: जानें क्यों IPL के तुरंत बाद होने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम हो जाती है फुस्स, ये है अब तक का इतिहास

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed