Reliance Family Day: रिलायंस का दुनिया के शीर्ष 10 समूहों में आने का लक्ष्य: मुकेश अंबानी
नई दिल्ली, एजेंसी। Reliance Family Day: अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी का कहना है कि उनकी अगुआई वाला रिलायंस समूह कभी भी ‘आत्मसंतुष्ट’ नहीं होगा और उसका लक्ष्य दुनिया के शीर्ष 10 व्यापारिक समूहों में शामिल होना है। समूह ने कुछ ही वर्षों में दुनिया के सबसे बड़े तेल रिफाइनिंग परिसर से लेकर देश के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क आपरेटर तक का कारोबार खड़ा किया है।
घरेलू और वैश्विक माहौल बहुत तेजी से बदल रहा है
समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की जयंती ‘रिलायंस फैमिली डे’ पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, ‘आज कारोबार के लिए घरेलू और वैश्विक माहौल बहुत तेजी से बदल रहा है। आत्मसंतुष्टि के लिए कोई जगह ही नहीं है। रिलायंस अतीत में कभी भी आत्मसंतुष्ट नहीं थी और भविष्य में भी ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘आकाश, ईशा, अनंत और आने वाली पीढ़ी रिलायंस का भविष्य है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि वे जीवन में न केवल हर उपलब्धियां हासिल करेंगे बल्कि मेरी पीढ़ी के लोगों से अधिक सफल होंगे।’
हमारी प्रतिभाशाली टीमों की औसत आयु 30 साल के आसपास हो
उन्होंने कहा, ‘ऐसे समय जब रिलायंस एक पीढ़ीगत परिवर्तन के दौर से गुजर रही है तो मैं इस अनूठी संस्थागत संस्कृति को और मजबूत करने को महत्व देता हूं। यहां पर हमें एक और सिद्धांत का पालन करना होगा। हमें रिलायंस को हमेशा युवा रखने के लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी प्रतिभाशाली टीमों की औसत आयु 30 साल के आसपास हो। यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मैंने दो दशकों तक रिलायंस का नेतृत्व किया। यदि रिलायंस का नेतृत्व करना मेरा गौरव है तो आप सभी के साथ काम करना मेरा विशेषाधिकार रहा है।’
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन