Rewari News: SUV की टक्कर से स्कूटी सवार 3 युवकों की मौत, समय पर उपचार मिल जाता तो बच सकती थी जान
नरेन्द्र सहारण, रेवाड़ी (धारूहेड़ा): Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव कापड़ीवास और भिवाड़ी के बीच पैराफेरी मार्ग पर एक भयावह सड़क दुर्घटना ने तीन युवकों की जान ले ली। गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक तेज रफ्तार एसयूवी (टाटा सफारी) ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुंचाने के बावजूद उन दोनों की भी देर रात मौत हो गई।
काम के सिलसिले में स्कूटी पर कापड़ीवास जा रहे थे
मृतकों की पहचान पवन कुमार, सूरजपाल, और सचिन के रूप में की गई है। पवन कुमार राजस्थान के गांव मिलकपुर का निवासी था, जबकि उसके साथी सूरजपाल उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला के गांव ढेल के निवासी और सचिन हरदोई के गांव सिमरिया का निवासी था। वे तीनों काम के सिलसिले में स्कूटी पर सवार होकर कापड़ीवास जा रहे थे।
स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत
पैराफेरी मार्ग पर एक प्राइवेट विद्यालय के पास तेज गति से आ रही एसयूवी ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी चालक पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे सूरजपाल और सचिन को गंभीर हालत में भिवाड़ी के अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया और सूरजपाल व सचिन को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर रेफर किया। हालांकि, वहां भी देर रात इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
एसयूवी चालक वाहन छोड़कर फरार
हादसे के बाद एसयूवी का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलने पर धारूहेड़ा के सेक्टर छह थाना की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और चालक की तलाश शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एसयूवी की गति अत्यधिक तेज थी, और टक्कर के बाद घायल युवकों को समय पर चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाई। लोगों ने स्वयं घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
शोक में है परिवार
इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की महत्ता को उजागर किया है और तेज रफ्तार की गंभीरता को सामने लाया है। पुलिस अब आरोपी चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है, जबकि परिवारजन अपने प्रियजनों की मौत से गहरे शोक में हैं।
कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
रेवाड़ी के थाना सेक्टर छह के जांच अधिकारी रविकांत ने कहा कि हादसे की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई थी। मृतकों के स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने सफारी कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।