Rewari News: रेवाड़ी में कार और टैंकर की टक्कर, दो युवकों की मौत; दोनों इकलौते चिराग थे

नरेन्द्र सहारण, रेवाड़ी: Rewari News: रेवाड़ी के भाड़ावास रोड पर गांव खरसानकी के निकट मंगलवार शाम करीब चार बजे तेज गति से आ रहे टैंकर ने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक तथा उसके साथ बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला, तब तक कार चालक की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक को जिला अस्पताल लाया गया, इलाज के दौरान दूसरे की भी मौत हो गई। दोनों युवक अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे। हादसे का जिम्मेदार टैंकर चालक फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

कार का आगे हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

गांव खरखड़ी गांव के रहने वाले मंजीत गांव के ही रहने वाले अपने दोस्त नितेश के गांव से रेवाड़ी आ रहे थे खरसानकी गांव के निकट सामने से तेज गति से आ रहे एक टैंकर ने कार को टक्कर मार दी। कार मंजीत चला रहा थे। जबकि नीतेश उनके बगल में बैठा हुआ था। हादसा इतना जबरदस्त था कार का आगे हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते मंजीत और नीतेश कार में बुरी तरह से फंस गए।

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने दोनों युवकों को कार से निकालने का प्रयास किया, लेकिन क्षतिग्रस्त होने के कारण कार की खिड़की को खोलने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों ने दोनों को बाहर निकालकर जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन मंजीत रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। जबकि नितेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पाकर स्वजन भी अस्पताल में पहुंच गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची भाड़ावास चौक चौकी पुलिस ने दोनों युवकों का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

तालमेल के अभाव में दो घंटे देरी से पहुंची पुलिस

 

हादसे के समय मौके पर पहुंचे लोगों की तरफ से भाड़ावास पुलिस चौकी को शिकायत कर दी गई थी, लेकिन करीब दो घंटे की देरी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि घटना स्थल को लेकर भाड़ावास चौकी व सेक्टर तीन पुलिस चौकी एक दूसरे के एरिया का मामला बताकर उलझी रही। करीब दो घंटे के इंतजार के बाद पुलिस पहुंची।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed