Rewari News: दिल्ली पुलिस के जवान की इलाज के दौरान मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

नरेन्द्र सहारण, रेवाड़ी। Rewari News: करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसे जिला के गांव भुरथल जाट निवासी दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल हेमंत यादव की बीती रात मौत हो गई। वे पिछले एक सप्ताह से दिल्ली एम्स अस्पताल में उपचाराधीन थे। राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आसपास गांवों के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।

हाई वाल्टेज तारों की चपेट में आए

जानकारी के अनुसार भुरथल जाट का 29 वर्षीय हेमंत यादव वर्ष 2018 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। फिलहाल वे नजफगढ़ थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। मृतक के भाई अजय कुमार ने बताया कि 13 जुलाई को थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी हो गई थी। जिसकी जांच के लिए उनका भाई हेमंत अपने साथी सिपाही अनिल के साथ मौके पर गए थे। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद वे चोर के घर के घुसने का रास्ता देखने के लिए छत पर गए थे। इसी दौरान वे छत के ऊपर से गुजर रही हाई वाल्टेज तारों की चपेट में आ गए। करंट लगने से हेमंत बुरी तरह झुलस गए और उन्हें दिल्ली के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन बीती रात उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

दिल्ली पुलिस के डीसीपी अंकित शर्मा व डीसीपी राम अवतार पुलिस कर्मियों की टीम के साथ हेमंत का शव लेकर गांव भुरथल जाट पहुंचे, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी निधि कुमारी व दो वर्ष की बेटी हितांशी यादव को छोड़ गए हैं।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed