NDA में शामिल हुई RLD, जयंत चौधरी ने की अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात
नई दिल्ली, BNM News: राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी शनिवार को औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल हो गए। उन्होंने नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और आरएलडी में समझौता हो गया है. बताया जा रहा है कि बागपत और बिजनौर सीट रालोद को दी गई। इसके अलावा यूपी सरकार में एक मंत्री पद भी रालोद को मिलेगा। पिछले दिनों राज्यसभा चुनाव में रालोद ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया था।
पीएम मोदी की जमकर तारीफ की
अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद जयंत चौधरी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है। अमित शाह और जेपी नड्डा जी से भेंट कर एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया। जयंत चौधरी ने आगे कहा कि विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए एनडीए तैयार है।
दादा को भारत रत्न मिलने के बाद एनडीए में शामिल होने का किया ऐलान
बता दें कि बीते दिनों मोदी सरकार ने जयंत के दादा और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा की थी। पीएम मोदी के इस ऐलान से जयंत काफी खुश हुए थे। इसके बाद से उनका मन डोलने लगा था। इसके बाद से कयास लग रहे था कि जयंत बहुत जल्द इंडिया अलायंस का साथ छोड़ NDA में शामिल होंगे। 9 फरवरी को उन्होंने इसके संकेत भी दे दिए थे। जयंत ने कहा था कि मोदी सरकार ने जो घोषणा की है, उसके बाद मेरे पास बचता ही क्या है. मन से तो जयंत तभी से NDA के हो गए थे लेकिन औपचारिका ऐलान होना बाकी थी. इसके पीछे की वजह थी सीटों का बंटवारा। बाद में इसे सुलझा लिया गया और शनिवार को जयंत चौधरी ने NDA में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा कर दी।
यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर के बाद अब भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने भी राजनीति को कहा अलविदा
इसे भी पढ़ें: Jayant Sinha: गौतम गंभीर के बाद अब भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने भी राजनीति को कहा अलविदा
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन