Robotic Surgery: अपोलो अस्पताल में बिना बड़ा चीरा लगाए हृदय रोग की रोबोटिक सर्जरी

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। यूरोलाजी से संबंधित बीमारियों, महिलाओं से संबंधित कैंसर की सर्जरी व घुटना प्रत्यारोपण में रोबोटिक सर्जरी का इस्तेमाल बढ़ रहा है। इसी क्रम में हृदय रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए भी रोबोटिक सर्जरी एक नए विकल्प के रूप में सामने आ रहा है। दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हाल दो मरीजों के हृदय की रोबोटिक सर्जरी हुई। दोनों को तीसरे दिन अस्पताल से छुट्टी मिल गई और अब वे स्वस्थ हैं।

सांस लेने में परेशानी

अपोलो अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि रचना बंसल नामक महिला मरीज के हृदय में छेद था। उन्हें यह बीमारी जन्मजात थी लेकिन उन्हें पहले कभी परेशानी नहीं हुई। 39 वर्षीय की अवस्था में अचानक उन्हें सांस लेने में परेशानी व चलने में दिक्कत होने लगी। तब उन्होंने दिल्ली के एक अन्य निजी अस्पताल में जांच कराई तो बीमारी का पता चला। डाक्टरों ने उन्हें ओपन हार्ट सर्जरी कराने की सलाह दी। रचना बंसल ने बताया कि यह बात सुनकर सह घबरा गईं।

छोटे छेद कर सर्जरी की गई

डाक्टर ने सर्जरी की तारीख भी दे दी थी। इसी बीच अपोलो अस्पताल के डाक्टर से संपर्क किया गया तो यहां के डाक्टरों ने रोबोटिक सर्जरी की सलाह दी। अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि 3 सप्ताह पहले रोबोट के जरिये छोटे छेद कर उनकी सर्जरी की गई। इसी तरह 29 वर्षीय सद्दाम हुसैन नाम एक अन्य मरीज की भी सर्जरी की गई। उसके एओर्टिक वाल्व में रिसाव होने से हृदय 35 प्रतिशत ही काम कर रहा था। रोबोटिक मशीन की मदद से उसके हृदय का एओर्टिक वाल्व बदला गया।

अब तक 40 मरीजों की सर्जरी

अपोलो अस्पताल के हार्ट सर्जन डा. वरुण बंसल ने बताया कि अस्पताल में डेढ़ वर्ष पहले यह सुविधा शुरू की गई थी। तब से अब तक 40 मरीजों की सर्जरी हुई है। यह देखा गया है कि 80 प्रतिशत मरीजों को ब्लड चढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ी। जबकि ओपन हार्ट सर्जरी में रक्तस्राव अधिक होने से ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। हृदय की रोबोटिक सर्जरी से रक्त स्राव कम होता है। रोबोटिक सर्जरी में मरीज की छाती की हड्डी नहीं काटनी पड़ती। इसलिए सर्जरी के बाद भी ज्यादा दर्द नहीं होता। सर्जरी एक दिन में ही मरीज थोड़ा चलना शुरू कर देता है और तीसरे दिन छुट्टी मिल जाती है।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed