Rohtak News: MP की राज्य स्तरीय बॉक्सिंग खिलाड़ी ने की आत्महत्या, लिखा- मम्मी- पापा मुझे माफ करना
नरेन्द्र सहारण, रोहतक। Rohtak News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से रोहतक में बाक्सिंग अकेडमी में प्रैक्टिस के लिए पहुंची बाक्सर ने पीजी में आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने खेल में रुचि नहीं होने के चलते यह कदम उठाने की बात की है। ग्वालियर में एकता कालोनी निवासी 16 वर्षीय आदिश्री पुत्री रणजीत सिंधे निजी बाक्सिंग अकेडमी में प्रैक्टिस करने के लिए आई थी। स्वजन ने उसे आजादगढ़ में एक पीजी दिला दिया। उसके साथ कई अन्य युवतियां भी थीं, लेकिन रविवार को छुट्टी होने के चलते अपने घर गई हुई थी। पीजी में वह अकेली थी। रविवार रात को पीजी में उसका शव खिड़की की ग्रिल में फंदे से लटका मिला। उसने चुन्नी से फंदा लगाया था। पीजी के कर्मचारियों ने इसकी सूचना मिली तो नए बस स्टैंड पुलिस चौकी को अवगत कराया। स्वजन पोस्टमार्टम के बाद शव को ग्वालियर ले गए। आदिश्री परिवार में इकलौती बेटी थी। स्वजन ने कोई कार्रवाई करवाने से इन्कार कर दिया है।
22 अप्रैल को लिया था अकेडमी में दाखिला
मृतक किशोरी बस स्टैंड स्थित एक निजी बाक्सिंग एकेडमी में 22 अप्रैल को ही दाखिला लिया था। 27 अप्रैल को आजादगढ़ क्षेत्र में स्थित एक पीजी में रहने लगी। उस समय मां भी साथ थी। बाद में मां चली गई। पीजी में उसके साथ कई लड़की रहती थी, लेकिन रविवार को अपने घर चल गई थी। बताया जाता है कि आदिश्री अपने कमरे में अकेली थी और उसने यह कदम उठा लिया।
ये लिखा सुसाइड नोट में
पुलिस को कमरे में जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें मृतका ने लिखा कि मम्मी- पापा मुझे माफ करना, मेरी खेलों में रुचि नहीं है। पुलिस मानकर चल रही है कि इसी कारण उसने सुसाइड किया है। लगता है कि स्वजन उसका खेल में करियर बनाना चाहते थे, लेकिन वह किसी अन्य क्षेत्र में जाना चाहती थी। बताया जाता है कि वह पीजी में थोड़ा परेशान सी रहती थी।
Tag- Haryana News, Rohtak News, MP News, Gwalior News, boxing player commits suicide, Adishri
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन