11 लाख रुपये खर्च कर पंजाब से गए थे रूस, अब सैनिक बनाकर यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ने भेजा

नरेन्द्र सहारण, चंड़ीगढ़ः पंजाब के दो युवक टूरिस्ट वीजा (tourist visa) पर रूस गए थे। इन युवकों के परिजनों का कहना है कि एजेंट ने वादा किया था कि किसी देश में उनके बेटों को अच्छा काम दिला देंगे, लेकिन अब बेटे रूस में फंस गए हैं। उन्हें जबरन सेना में भर्ती कर युद्ध में भेजा जा रहा है। परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

पंजाब (Punjab) के दो युवक अच्छी नौकरी पाने के चक्कर में टूरिस्ट वीजा (tourist visa) पर रूस गए, लेकिन अब उन्हें यूक्रेन के साथ युद्ध (war with ukraine) लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इन भारतीयों को रूस की सेना (army of russia) में काम करने को मजबूर किया जा रहा है। अब इन युवकों के परिजनों ने सहायता के लिए सरकार से गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार, पंजाब के गुरदासपुर में दीनानगर के अवाखा गांव के रवनीत सिंह 11 लाख रुपए एजेंट को देकर टूरिस्ट वीजा पर रूस गए थे। जब रवनीत वहां घूमने के लिए निकले तो रूसी पुलिस (Russian police) ने पकड़ लिया। पुलिस ने युवाओं को गिरफ्तार कर रूस के सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया। इसके बाद रूसी सैनिकों ने पंजाब के इन युवाओं को जबरन सेना में भर्ती कर दिया।

अब अवाखा गांव के रवनीत सिंह और दीनानगर के जांडेय गांव के विक्रम रूस में फंसे हुए हैं। दोनों युवकों के माता-पिता ने केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनके बच्चों को भारत वापस लाया जाए।

यह भी पढ़ेंः यूपी के 9 हजार से अधिक कुशल श्रमिक जाएंगे इजरायल, द्वितीय चरण में 4121 का हुआ चयन

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed