सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा की हत्या कर सड़क किनारे फेंकी लाश; गैंगरेप की आशंका; हजारों छात्र धरने पर बैठे
सैफई, BNM News: Saifai Medical College Student Murder इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की ANM छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। छात्रा के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। छात्रा का शव गुरुवार देर शाम वैदपुरा इलाके में सोनई पुल के पास बरामद हुआ है, वह कॉलेज की ड्रेस में थी। राहगीरों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सैफई मेडिकल के छात्र धरने पर बैठ गए हैं।
खून से लथपथ थी लाश, गर्दन पर गोली लगने के निशान
मृतका 2023 बैच की छात्रा थी और वह औरैया जनपद के कुदरकोट की रहने वाली थी। छात्रा का शव विश्वविद्यालय से करीब आठ किमी दूर सोनई गांव में सेंगुर नदी पुल के पास इटावा-मैनपुरी मार्ग पर मिला है। शव खून से लथपथ था और गर्दन पर गोली लगने का निशान था। वहीं, यह घटना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई जिसके बाद सैफई मेडिकल के छात्र धरने पर बैठ गए है। घटना की जानकारी पर एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे।
इटावा- सैफई हाईवे पर फेंका शव
सैफई के पैरा मेडिकल कालेज में एएनएम फर्स्ट ईयर की छात्रा की हत्या कर शव इटावा- सैफई हाईवे पर फेंका गया था। डिवाइडर के किनारे रक्तरंजित शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मृतक के पास से पर्स और मोबाइल जैसी कोई चीज न मिलने से शिनाख्त में घंटों लग गए। किसी ने हादसा होते नहीं देखा, इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पर पैरामेडिकल छात्र एकत्रित हो गए। ट्रॉमा सेंटर का घेराव शुरू कर दिया। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से करीब 10 किलोमीटर दूर राहगीरों ने नहर पुल के पास डिवाइडर के किनारे युवती का शव पड़ा देखा। वैदपुरा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।
सहेली को फोन देकर चली गई थी छात्रा
इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की एएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा का शव मदर डेयरी के पास बरामद हुआ है। अभी किसी बात की संभावना नहीं जताई जा सकती कि दुष्कर्म हुआ है या नहीं लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव लाकर फेंका गया है। उन्होंने बताया कि दोपहर में अपनी एक सहेली को मोबाइल फोन देकर वह कहीं गई थी। शाम को सड़क किनारे छात्रा का शव बरामद हुआ है।
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जता रही है पुलिस
पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जता रही है। एक युवक की तलाश में टीम को लगाया गया है। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि छात्रा अपना मोबाइल सहेली को देकर महेंद्र नामक युवक के साथ शाम को हॉस्टल से बाहर गई थी। इसके बाद करीब साढ़े सात बजे उसका शव वैदपुरा क्षेत्र में रोड पर पड़ा मिला। छात्रा हत्या की गई या फिर और कोई अनहोनी हुई है। इसकी छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां शव मिला, वहां खून नहीं था। इसलिए, आशंका है कि वारदात को कहीं और अंजाम देकर शव यहां फेंका गया है। एसएसपी के अनुसार सहेली से भी पूछताछ की गई है। छात्रा के परिवार को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ेंः धनंजय सिंह को दिखी चुनाव लड़ने की उम्मीद! सजा के बाद लिया बड़ा फैसला
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन