सौरभ गांगुली ने बताया रोहित-विराट को टी-20 विश्वकप में खेलना चाहिए या नहीं

कोलकाता, BNM News : 5 महीने बाद अमेरिका में होने वाले टी-20 विश्वकप को लेकर चर्चा है। इस समय पूरे देश में इस बात पर बहस हो रही है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलना चाहिए या नहीं। वैसे कुछ लोगों का मानना है कि चूंकि, रोहित-विराट दोनों की उम्र 35 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है। माना जाता है कि टी-20 क्रिकेट युवाओं का खेल है। ऐसे में टी-20 विश्वकप में दोनों को नहीं खेलना चाहिए। वर्तमान में टी-20 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन आंकड़े इसके विपरीत है। दोनों क्रिकेटर अभी पूरी तरह फिट हैं। दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों का जवाब अभी टीम इंडिया के पास नहीं है।

दोनों को अगला टी-20 विश्वकप खेलना चाहिए

 

इसे लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का इससे अलग मानना है। उनका कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों को अगला टी-20 विश्वकप खेलना चाहिए। रविवार को कोलकाता के साल्टलेक इलाके में नवनिर्मित एचपी घोष अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सौरव ने कहा कि रोहित शर्मा को टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तानी का दायित्व लेना चाहिए। विराट कोहली को भी उस टीम में होना चाहिए। वे असाधारण क्रिकेटर हैं। भारत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, यह बहुत अच्छा संकेत है।

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 में कब होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, सामने आया शेड्यूल, देखिए पूरी लिस्ट

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed