School Closed: ठंड व कोहरे के चलते नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी, जानिए कब से कब तक रहेंगे बंद

नई दिल्ली, BNM News। School Closed: पूरा उत्तर भारत सर्दी और कोहरे की चपेट में है। धुंध की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है। सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। ऐसे में नोएडा में सर्दी और कोहरे को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों के सभी स्कूलों में 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रशासन ने अवकाश घोषित किया।

सभी स्कूलों के लिए जारी किया आदेश

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने आदेश जारी किया कि जिले में सभी बोर्ड के कक्षा 1 से लेकर 12 तक मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल अत्यधिक ठंड को देखते हुए 29 और 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। उधर, हापुड में 28 और 29 दिसंबर को कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया था। इससे पहले बढ़ते कोहरे और ठंड के चलते अलीगढ़ जिलाधिकारी ने दो दिन स्कूल को बंद रखने के आदेश जारी किया। गाजियाबाद डीएम ने भी जिले में आदेश जारी कर कक्षा एक से आठ तक के स्कूल सुबह 10 बजे से खोलने के लिए कहा। ये स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चल सकेंगे।

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

लखनऊ, चित्रकूट, बांदा, हरदोई, फतेहपुर, कानपुर, उन्नाव, फर्रुखाबाद, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, रायबरेली, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, कासगंज, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, बदायूं, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है।

घने कोहरे का जारी किया अलर्ट

गुरुवार के लिए उत्तर प्रदेश में कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में पहली बार दृश्यता शून्य पहुंच गई। आंचलिक विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। इस कारण नमी की अधिकता है और हवा भारी हुई है। इसी का नतीजा है कि घना कोहरा छा रहा है। कहीं कहीं दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो जाने की संभावना है।

You may have missed