Delhi Schools Closed: दिल्ली में अगले पांच दिन बंद रहेंगे स्कूल, 5वीं तक के स्कूलों की छुट्टी

नई दिल्ली, BNM News: दिल्ली के स्कूलों (Delhi Schools) में ठंड की छुट्टियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। देश की राजधानी दिल्ली में अगले पांच दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी। सर्दी के चलते 5वीं तक के स्कूल अगले पांच दिन बंद रहेंगे। यह जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने दी है। इससे पहले, दिल्ली सरकार ने देर रात सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश वापस ले लिया था। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने देर रात एक्स पर पोस्ट कर कहा कि शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी किया गया था। आदेश को तत्काल वापस ले लिया गया है। इस पर निर्णय आज लिया गया है।

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट करते हुए इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के सभी 5वीं कक्षा तक के स्कूल अगले पांच दिनों तक बंद रहेंगे। सरकार ने ये फैसला दिल्ली में सर्दी की स्थिति को देखते हुए लिया है। शनिवार रात को भी दिल्ली के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करके स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया था, जिसे कुछ घंटों बाद वापस ले लिया गया। बता दें कि दिल्ली में शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

इससे पहले  दिल्ली सरकार ने स्कूलों में ठंड की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश वापस ले लिया है। दरअसल शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने शनिवार को कहा था कि ठंड के मौसम की वजह से दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। ताजा अपडेट ये है कि सरकार ने अपना ये आदेश वापस ले लिया है।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी के विस्तार से संबंधित आदेश वापस ले लिया। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि शीतकालीन छुट्टी बढ़ाने वाला पिछला आदेश गलती से जारी कर दिया गया था। इसे तुरंत वापस ले लिया गया है और कल (सोमवार) सुबह इस मामले पर फैसला लिया जाएगा।

दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने कहा कि शीतकालीन छुट्टी के संबंध में अगला आदेश सही समय पर जारी किया जा सकता है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने पिछले आदेश में, ‘शीत लहर और आईएमडी के येलो अलर्ट’ की वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी को 10 जनवरी तक बढ़ा दिया था।

यह भी पढ़ेंः सर्दी के कारण 14 जनवरी तक बंद रहेंगे नोएडा और ग्रेनो के स्कूल, नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में छुट्टी

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed