Nafe Singh Rathi Murder : 3 माह बाद भी नहीं खुल सका नफे सिंह की हत्या का राज, बहादुरगढ़ पुलिस की भूमिका रही लचर

नरेन्द्र सहारण, बहादुरगढ़: Nafe Singh Rathi Murder: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक रहे नफे सिंह राठी की बहादुरगढ़ में हत्या के तीन माह बाद भी उनकी हत्या का राज अब तक दफन है। वारदात के करीब डेढ़ हफ्ते बाद हरियाणा और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने दो शूटरों अतुल और नकुल सांगवान को गोवा से दबोच कर हत्या की गुत्थी तो सुलझा ली, लेकिन उनसे पूछताछ में यह पता नहीं लगा पाई कि नफे सिंह की हत्या कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने किसके कहने पर और क्यों कराई ? आशंका है कि हरियाणा के एक बड़े शराब कारोबीरी ने हत्या कराई है। शराब करोबारी द्वारा कपिल सांगवान को सुपारी देने की बात सामने आई थी, लेकिन इस मसले को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस ने शुरू से चुप्पी साध रखी है। नकुल सांगवान, कपिल सांगवान का भतीजा है।

अतुल और नकुल दुबई भागे

सूत्रों की मानें तो वारदात के बाद अतुल व नकुल दुबई भाग जाने में कामयाब हो गए, तभी पुलिस को इनके ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस को शक है कि लंदन में रह रहे कपिल सांगवान ने अपने भतीजे नकुल को हत्या कराने की जिम्मेदारी सौंपी, जिसके बाद उसने सौरभ, आशीष व अतुल के जरिये योजना बनाकर कई दिनों तक रेकी करने के बाद 25 फरवरी की शाम नफे सिंह की कार पर हमला कर हत्या कर दी थी। हमले में कार सवार एक कार्यकर्ता की भी मौत हो गई थी। वारदात के दो दिन बाद कपिल ने इंटरनेट मीडिया के जरिये हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बहादुरगढ़ पुलिस की भूमिका इस मामले में शुरू दिन से बहुत लचर देखने को मिली। स्पेशल सेल ने ही हरियाणा पुलिस को चारों शूटरों के बारे में जानकारी मुहैया कराई और वारदात के करीब डेढ़ हफ्ते बाद हरियाणा पुलिस को साथ लेकर गोवा से दो शूटर आशीष उर्फ बाबा व सौरभ को दबोच उन्हें बहादुरगढ़ पुलिस को सौंप दिया था। नफे सिंह की हत्या से

योगेश से अतुल व नकुल के बारे में पूछताछ

 

पहले 30 जनवरी की नंदू ने इन्हीं शूटरों के जरिये फरीदाबाद सेक्टर-11 में जिम से बाहर निकलते ही सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान को करीब 25 गोलियां मार हत्या कर दी थी। हमने नफे सिंह की हत्या के बाद बताया था कि बल्लू पहलवान की हत्या में शामिल चार शूटरों ने ही नफे सिंह की भी हत्या की है। बल्लू की हत्या के बाद योगेश नाम का शूटर भी दुबई भाग गया था। दुबई से वापस लौटने पर मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दबोच लिया। उससे अतुल व नकुल के बारे में पूछताछ की जा रही है।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed