Seema Haider Sachin Marriage: नेपाल में हुई सीमा हैदर और सचिन की शादी की वकील ने खड़े किए सवाल

नरेन्द्र सहारण, पानीपत: Seema Haider Sachin Marriage: पाकिस्तान से चार बच्चों सहित नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर की दूसरी शादी को लेकर सवाल उठ गए हैं। सीमा के पहले पति पाकिस्तान निवासी गुलाम हैदर का यहां केस लड़ रहे वकील मोमिन मलिक ने सीमा हैदर की शादी की कथित तौर पर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है। मोमिन मलिक ने शादी को फर्जी बताते हुए कई सवाल खड़े किए हैं। वकील ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर व होटल की ग्राउंड रिपोर्ट कर इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल की है।

वकील ने सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो वायरल की

 

पानीपत निवासी वकील मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा हैदर ने कहा है कि वह पाकिस्तान से भारत आने से पहले नेपाल के काठमांडो स्थित विनायक होटल के कमरा नंबर 204 में रुकी थी। वहीं भारत से सचिन भी इसी होटल में पहुंच गया था। जहां पर उसने सात फेरे लिए और शादी की। उसके बाद उन्होंने काठमांडो स्थित पशुपतिनाथ में जाकर शादी की और एक दूसरे की लंबी आयु की कामना की। वकील मोमिन मलिक ने नेपाल जाकर इस बारे में पड़ताल की। मोमिन के अनुसार, वह पहले विनायक होटल पहुंचे और 204 नंबर कमरे में जाकर देखा तो उसमें तीन बेड पड़े हुए थे। वकील ने सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो वायरल की और बताया कि इस कमरे में सात फेरे लेना तो दूर पैर रखने की जगह नहीं है। सीमा हैदर गुमराह कर रही है।

मंदिर के पंडित बोले, बाहर शादी करके आ सकते है, अंदर नहीं होगी

होटल के बाद मोमिन मलिक पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे। इसकी वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली। इसमें वह मंदिर के दो पंडित से बात कर रहे है। उन्होंने पंडित से सवाल किया कि क्या मंदिर में कोई प्रेमी जोड़ा शादी कर सकता है, इसी इजाजत है, तो इस सवाल पर पंडित ने जवाब दिया कि उन्हें यहां 50 सालों से अधिक हो गया है, मंदिर की परंपरा है कि इस मंदिर में शादी नहीं हो सकती। बाहर कोई शादी करके अंदर आ सकता है और पूजा करता करता है। इस पड़ताल में भी मोमिन मलिक ने सीमा हैदर की शादी को फर्जी बताया।

नेपाल पुलिस को दे चुके शिकायत

वकील मोमिन मलिक ने पिछले कई दिनों से नेपाल में डेरा डाला हुए हैं। वह नेपाल में रहकर तथ्य जुटा रहे हैं। मोमिन मलिक का कहना है कि उन्होंने नेपाल पुलिस स्टेशन, नेपाल मिनिस्ट्री समेत नेपाल की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ब्यूरो, नेपाल गृह मंत्रालय, नेपाल विदेश मंत्रालय, भारतीय दूतावास, पाकिस्तानी दूतावास, और भारतीय गृह मंत्रालय को सीमा हैदर के खिलाफ शिकायत दी है। इस शिकायत में वकील ने आरोप लगाया कि सीमा हैदर ने अपने बच्चों का अपहरण कर गलत तरीके से नेपाल-बार्डर पार कर भारत में पहुंच कर नेपाल का कानून तोड़ा है। साथ ही बच्चों को गलत तरीके से डिटेन कर उनका धर्मांतरण भी करवाया है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed