कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में 60 वर्षीय बुजुर्ग के मस्तिष्क में मिले सात कीड़े

नरेन्द्र सहारण, कुरुक्षेत्र : तुम्हारे दिमाग में कोई कीड़ा है क्या? अक्सर शरारत और अजीब हरकत करने वालों के लिए मजाक में यही शब्द प्रयोग किए जाते हैं। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि एलएनजेपी अस्पताल में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के मस्तिष्क में सात कीड़े सीटी स्कैन करने पर दिखाई दिए हैं। मेडिकल में इस समस्या को न्यूरोसिस्टीसरकोसिस कहा जाता है। बुजुर्ग महिला को दौरा पड़ने की शिकायत के चलते अस्पताल में लाया गया था। जहां सीटी स्कैन कराने पर महिला के मस्तिष्क में कीड़े दिखाई दिए। बुजुर्ग की हालत फिलहाल ठीक है और चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं। चिकित्सक की माने तो कीड़ों का अंडा कच्ची सब्जी में छिपा रह जाता है, जिसे बिना धोए या पकाए सेवन करने से यह पेट में चले जाते हैं। इसके बाद यहां कीड़े बन जाते हैं। कई बार नसों के माध्यम से पेट के कीड़े मस्तिष्क में चले जाते हैं जो मरीज के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। मस्तिष्क के यह कीड़े मरीज को दौरा, अधरंग तक की बड़ी समस्या दे सकते हैं।

21 दिन तक देनी होती है दवा, वहीं मर जाते हैं कीड़े

एलएनजेपी अस्पताल के परामर्शदाता शैलेंद्र ममगाईं शैली का कहना है कि उनके पास बाला देवी नाम से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग आई जिन्हें दौरा पड़ने की शिकायत के चलते अस्पताल लाया गया। जब सीटी स्कैन करवाया तो मस्तिष्क में सात जगहों पर कीड़े होने की बात सामने आई। ऐसे बहुत कम केस होते हैं, जो पेट के कीड़े मस्तिष्क में चले जाएं। मस्तिष्क में जाकर यह कीड़े जैसे-जैसे हिलते हैं वैसे-वैसे अंगों में सुन्नपन होना, दर्द, दौरा पड़ सकता है। इसके अलावा इससे अधरंग भी हो सकता है। ऐसे मामलों में आठ से 21 दिन तक दवा का कोर्स करवाया जाता है, जिससे यह कीड़े वहीं पर मर जाते हैं और इससे भविष्य में किसी तरह की दिक्कत नहीं आती।

 

जानें क्या हें इसके लक्षण

-दौरे पड़ना।

-सिरदर्द, बोलने में परेशानी या जुबान लड़खड़ाना।

-आंखों की रोशनी कमजोर होना।

-बुखार, शरीर के कुछ अंग कमजोर महसूस होना, खासकर पैर और जोड़ों में कमजोरी।

 

Tag- Haryana News, Kurukshetara News, worms found in brain, Kurukshetara LNJP Hospital

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed