बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार

Shiv Kumar

लखनऊ, बीएनएम न्‍यूज। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ और मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और सलमान खान के करीबी सहयोगी बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपित शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा को गिरफ्तार कर लिया गया। शिवा नेपाल भागने की फिराक में था, जब सुरक्षा एजेंसियों ने उसे धर दबोचा।

हत्या के पीछे की कहानी

दशहरा के दिन, 12 अक्टूबर को, मुंबई में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। तीन शूटरों ने सरेआम गोलियों की बौछार कर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि हत्या में इस्तेमाल हुई पिस्टल ऑस्ट्रेलिया निर्मित थी। घटना के बाद मुंबई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों, धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह, को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, शिवा इस कार्रवाई से बचकर बहराइच भागने में सफल हो गया था।

हत्या का षड्यंत्र और मुख्य आरोपित की भूमिका

गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस हत्या के पीछे कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का हाथ था। गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने बताया कि हत्या की योजना बिश्नोई के इशारे पर बनाई गई थी। महाराष्ट्र निवासी शुभम लोनकर और पंजाब के जालंधर निवासी मोहम्मद यासीन अख्तर को इस हत्या की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शुभम और यासीन शूटरों के हैंडलर के रूप में काम कर रहे थे। इन दोनों ने शूटरों को बाबा सिद्दीकी की लोकेशन के बारे में जानकारी दी और हत्या के लिए जरूरी हथियार उपलब्ध कराए।

एसटीएफ की कार्रवाई

 

मुंबई पुलिस ने शिवा की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश एसटीएफ से सहयोग मांगा था। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम लखनऊ पहुंची और एसटीएफ के साथ मिलकर शिवा की तलाश शुरू की। जांच के दौरान शिवा की लोकेशन बहराइच के नानपारा में मिली। एसटीएफ को यह भी पता चला कि शिवा नेपाल भागने की तैयारी में है। बिना देर किए, एसटीएफ ने नानपारा में दबिश दी और रविवार शाम छह बजे शिवा को गिरफ्तार कर लिया। शिवा के साथ उसके चार सहयोगियों को भी पकड़ा गया, जो उसे नेपाल भागने में मदद कर रहे थे। इनकी पहचान अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेन्द्र प्रताप सिंह के रूप में हुई। ये सभी बहराइच के निवासी हैं।

हत्या के पीछे का सौदा

 

पूछताछ के दौरान शिवा ने पुलिस को चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह और धर्मराज कश्यप, जो पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, एक ही गांव के निवासी हैं। मुंबई में शिवा कबाड़ का कारोबार करता था। शुभम लोनकर, जो उसके दुकान के पास ही अपनी दुकान चलाता था, ने शिवा की मुलाकात स्नैपचैट के जरिये लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से कराई। शिवा को हत्या के बदले 10 लाख रुपये देने का वादा किया गया था, साथ ही यह भी कहा गया था कि हत्या के बाद हर महीने कुछ न कुछ राशि मिलती रहेगी।

रेकी और हत्या की योजना

 

शिवा ने स्वीकार किया कि उसने शुभम लोनकर और यासीन अख्तर की मदद से हत्या की योजना बनाई थी। उन्हें हत्या के लिए हथियार, मोबाइल फोन और सिम कार्ड मुहैया कराए गए थे। हत्या से पहले, शिवा और उसके साथियों ने तीन दिनों तक बाबा सिद्दीकी की रेकी की। दशहरे के दिन जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने योजना के अनुसार गोलीबारी कर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। हालांकि, गोलीबारी के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दो शूटरों को पकड़ लिया था। शिवा ने अपने फोन को वहां फेंक दिया और भागने में सफल रहा।

फरारी और गिरफ्तारी

 

हत्या के बाद शिवा पुणे भाग गया। वहां से वह झांसी और लखनऊ होते हुए बहराइच पहुंचा। रास्ते में उसने एक यात्री के फोन से अपने सहयोगी अनुराग कश्यप को कॉल की। अनुराग ने उसे बताया कि अखिलेन्द्र, ज्ञान प्रकाश और आकाश ने नेपाल में उसके छिपने की व्यवस्था कर दी है। मगर इससे पहले कि शिवा नेपाल भाग पाता, एसटीएफ ने उसे दबोच लिया।

पुलिस की जांच और अगली कार्रवाई

मुंबई क्राइम ब्रांच और उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने शिवा और उसके सहयोगियों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच कई दिशाओं में की जा रही है। शिवा के खुलासे से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कई और राज खुल सकते हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की पूरी साजिश कैसे रची गई और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल थे।

अंत में

इस घटना ने फिर से यह साबित कर दिया है कि साइबर क्राइम और संगठित अपराधी गिरोहों के खिलाफ पुलिस को सतर्क रहने की जरूरत है। इस मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई ने एक बड़ा अपराधी पकड़ने में सफलता हासिल की है, लेकिन यह भी साफ हो गया है कि लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी अब भी बड़े खतरे बने हुए हैं।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed