Sirsa News: सिरसा के यातायात प्रबंधक की डिग्री निकली फर्जी, एफआईआर दर्ज, परिवहन विभाग ने किया बर्खास्त

नरेन्द्र सहारण, Sirsa News: हरियाणा सरकार की ओर से गत वर्ष 2023 में पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को रोडवेज में नियुक्तियां दी गई थी। इसी नियुक्ति के दौरान एक बलिदानी के आश्रित ने नकली डिग्री देकर विभाग में यातायात मैनेजर पद के लिए आवेदन कर दिया। जांच में शैक्षणिक दस्तावेज गलत पाए जाने पर अब विभाग ने आरोपित के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया है। विभागीय जांच के बाद प्रधान सचिव ने जीएम को आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए थे जिस पर यातायात महाप्रबंधक ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है।
जांच में बीएससी नॉन मेडिकल की डिग्री फर्जी निकली
पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि गुरुग्राम की तहसील फारूख नगर के गांव खवासपुर निवासी कृष्ण कुमार को फरवरी 2023 के दौरान राज्य परिवहन विभाग में यातायात प्रबंधक के पद पर नियुक्त किया गया। जिसके तहत आरोपित को सिरसा स्थित जीएम कार्यालय में टीएम के पद पर तैनाती मिली थी। विभाग की ओर से आरोपित कृष्ण के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन करवाया तो पता चला कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित जिस अरनी विश्वविद्यालय से बीएससी नान मेडिकल संकाय की डिग्री विभागीय दस्तावेजों में लगाई गई थी वह उक्त विश्वविद्यालय की ओर से जारी ही नहीं की गई थी। विभाग को विश्वविद्यालय से डिग्री संबंधी जांच के दौरान 23 जनवरी 2024 के दौरान पत्र के माध्यम से जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद राज्य परिवहन निदेशक की ओर से 29 फरवरी को दोबारा विश्वविद्यालय से सत्यापित किया गया, जिसमें दस्तावेज फर्जी होने की पुष्टि हुई।
सिरसा रोडवेज डिपो प्रबंधक नवनीत कुमार ने बताया कि विभाग के नियमानुसार कर्मचारी के दस्तावेजों को सत्यापित करवाया जाता है। इस दौरान कृष्ण कुमार की हिमाचल के अरनी विश्वविद्यालय से बीएससी नॉन मेडिकल की डिग्री को भी सत्यापित कराया गया। 23 जनवरी 2024 को विश्वविद्यालय ने अपनी रिपोर्ट भेजी, जिसमें उन्होंने कृष्ण कुमार की डिग्री को फर्जी करार दिया।
प्रदेश सरकार ने दो आश्रितों को मिली थी नौकरी
पुलवामा अटैक में बलिदान हुए सैनिकों के आश्रितों को नौकरी देने के मामले में राज्य सरकार ने रोडवेज विभाग में दो आश्रितों को यातायात मैनेजर के पद पर नियुक्त किया था। इनमें एक गुरुग्राम के फारूखनगर तहसील के बलिदानी के पुत्र कृष्ण कुमर भी शामिल था। कृष्ण कुमार को पहली नियुक्ति सिरसा मुख्यालय में दिया गया था। जबकि दूसरे आश्रित को अंबाला में यातायात प्रबंधक के पद पर नियुक्त किया गया था।
Tag- Sirsa News, Haryana News, Degree of traffic manager of Sirsa, Haryana transport department, Krisna Kumar
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन