Sonipat Crime: बेटे को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे युवक की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या, चाचा ने भागकर बचाई जान

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत। Sonipat Crime: गांव मोहाना में बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर युवक की हत्या कर दी। वहीं, मृतक के चाचा ने मौके से भागकर जान बचाई। मृतक के चाचा ने एक हमलावर को पहचान लिया। वारदात को छह महीने पहले हुई युवक की हत्या की रंजिश में अंजाम दिए जाने के आरोप है। गुरुवार को वारदात के समय युवक अपने चाचा के साथ बेटे को स्कूल छोड़कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान तीन बाइक सवार हमलावरों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। युवक के शरीर पर सात गोलियों के निशान हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे खानपुर मेडिकल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम करवा स्वजनों को शव सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के चाचा के बयान पर गांव के ही 13 लोगों को नामजद कर छानबीन शुरू कर दी है। गांव के दो गुटों में कई साल से रंजिश चल रही है। बदला लेने की कड़ी में यह छठी हत्या है।

पूरे खानदान को खत्म करने की धमकी

गांव मोहाना के रहने वाले रोहताश ने मोहाना थाना पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह वह अपने भतीजे रवि (30) के साथ उसके बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए गए थे। जब वह स्कूल से वापस आ रहे थे, तो निर्माणाधीन मंदिर के पास गांव का टिंकू और दो अन्य बाइक पर सवार होकर उनके पास पहुंचे। तीनों ने पिस्तौल निकालकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां चलने पर वह जान बचाने को पास की गली में भाग गया। इस दौरान कई गोलियां लगने से रवि मौके पर गिर गया। हमलावरों ने धमकी दी कि आनंद की हत्या का बदला उनके पूरे खानदान को खत्म कर लेंगे, अभी तो एक ही मारा। उसके बाद हमलावर भाग गए।

शव को मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम

सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना के बाद मोहाना थाना प्रभारी अरुण कुमार और गोहाना सीआइए की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां शव का एक्स-रे कराया गया, जिसके बाद शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के लिए खानपुर कलां के बीपीएस महिला मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रवि को सात गोलियां लगी थी। रवि गुहणा रोड स्थित बीज कंपनी में नौकरी कर परिवार का गुजर-बसर कर रहे थे।

हत्या के मामले में जेल में है मृतक का भाई

मृतक रवि का छोटा भाई दीपक 27 सितंबर, 2023 की रात को गांव के रहने वाले आनंद की हत्या में नामजद है। वह जेल में बंद है। आनंद (32) गांव के वृद्धाश्रम के पास साइकिल का खेल देखने के लिए गया था। जहां उसकी छह गोलियां मारकर व चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी। उसी हत्याकांड की रंजिश में रवि की हत्या किए जाने का आरोप उसके चाचा रोहताश ने लगाया।

गांव का टिंकू हमलावरों में शामिल था

रोहताश का आरोप है उन्होंने गोली चलाते गांव के टिंकू को देखा है। वहीं, हत्या का षड्यंत्र गांव के ही नवीन, सावन, दीपांशु, अनिल, आर्यन, देवेंद्र, साहिल, कृष्ण, बलबीर, काला, टोला व लवीश ने रचा है। उन्होंने टिंकू और अन्य से वारदात को अंजाम दिलवाया है। पुलिस ने 13 नामजद समेत अन्य के खिलाफ हत्या व हत्या की कोशिश, षड्यंत्र रचने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया।

जल्द वारदात को सुलझा लेंगे

मोहाना थाना के प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि फारेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं। मामले में थाना और सीआइए की टीम जांच कर रही है। मामले में पुरानी रंजिश के अलावा अन्य एंगल पर भी जांच की जा रही है। कई नए तथ्य निकलकर सामने आए हैं। जल्द ही वारदात को सुलझा लिया जाएगा।

 

Tag- Haryana Police, Sonipat Crime, young man Killed

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed