Sonipat Crime: सोनीपत में बॉयफ्रेंड की गला रेतकर हत्या, पति को अफेयर के बारे में पता चला, तो सामने आया खौफनाक अंजाम

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat Crime: सोनीपत के ज्ञान नगर में रहने वाले गत्ता कारोबारी की उसकी प्रेमिका व उसके पति ने बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई। रात को 12:24 बजे महिला ने फोन कर कारोबारी को फाजिलपुर के पास बुलाया। कारोबारी घर से बाइक लेकर स्वजन को बिना बताया ही निकला था। सुबह फाजिलपुर की गली नंबर एक के पास उसका खून से लथपथ शव व बाइक मिले। युवक के पेट और हाथ पर चाकुओं के 10 के करीब वार किए गए थे। राहगीर की सूचना पर पुलिस व फारेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया। स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

बिना बताए घर से निकला

ज्ञान नगर में रहने वाले नानकचंद ने बताया कि उनके दो बेटे व दो बेटियां थीं। दो बेटियों व बड़े बेटे की शादी कर चुके हैं। उनका सबसे छोटा बेटा राकेश अविवाहित था। वह ज्ञान नगर में गोदाम लेकर गत्ते की खरीद-बिक्री का कारोबार करता था। सोमवार रात को 12:24 बजे राकेश को किसी का फोन आया। वह गेट खोलकर बाइक पर सवार होकर किसी को बिना बताए घर से निकल गया। उन्हें सुबह पुलिस ने सूचना दी कि गांव फाजिलपुर में गली नंबर एक के पास उनके बेटे का शव और बाइक मिली हैं। वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राकेश का गला काटकर हत्या की गई है।

पुलिस की गिरफ्त में पति-पत्नी।

महिला ने फोन कर घर से बाहर बुलाया

एसीपी राजपाल ने सेक्टर-27 थाने में बताया कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है। ज्ञान नगर में ही रहने वाला शंकर जम्मू में ड्राइवर है। वह अपनी पत्नी अंजू को पैसे भेजने के लिए राकेश के पेटीएम का इस्तेमाल करता था। इस दौरान राकेश और अंजू का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों फोन पर बात करने लगे। एक दिन जब शंकर ने अपनी पत्नी अंजू को फोन किया तो बार-बार अंजू का फोन बिजी आ रहा था। इस पर शंकर को अपनी पत्नी पर शक हो गया। उसने सख्ती से अंजू से पूछा तो उसने राकेश से फोन पर बात करने की स्वीकार की। इस शंकर ने राकेश की हत्या की साजिश रची। इसके तहत शंकर ने सोमवार रात को साढ़े 12 बजे अंजू से राकेश को फोन कर सेक्टर-12 के सामने फाजिलपुर की गली नंबर एक के पास बुलाया। जैसे ही बाइक पर सवार होकर राकेश वहां पहुंचा तो शंकर और अंजू ने मिलकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी शंकर और अंजू को गिरफ्तार कर लिया। शंकर ने बताया कि राकेश अंजू को ब्लैकमेल भी करता था, इसके चलते उसकी हत्या की है

मौके पर पड़ा युवक का शव और छानबीन करते हुए पुलिस।

हमलावरों से बचने के लिए किया संघर्ष

राकेश के बड़े भाई प्रवीन ने बताया कि मौके पर जाकर देखने और शव पर चाकू के जख्मों से प्रतीत हो रहा है कि उनके भाई ने शंकर व अंजू से जान बचाने के लिए संघर्ष किया था। शंकर व अंजू ने उसके पेट में ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। राकेश ने बचाव में हाथ अड़ाया तो शंकर ने हाथ पर चाकू से वार किए। तभी शंकर ने उसे पीछे से पकड़कर चाकू से उसका गला काट दिया। राकेश की आधी गर्दन कटी हुई थी।

युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर मौके पर लगी भीड़।

खून से सना चाकू बरामद

एसीपी राजपाल ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त खून से सने चाकू को बरामद कर लिया है।कुछ घंटोंं में ही वारदात को सुलझाकर आरोपित शंकर व अंजू को गिरफ्तार कर लिया गया है। भारतीय न्याय संहिता की हत्या की धारा में दोनों पर केस दर्ज किया गया है। राकेश के पिता नानकचंद ने बताया कि राकेश ने मंदबुद्धि बच्चों को पढ़ाने का कोर्स किया हुआ था। साथ ही उसने हारट्रोन से कंप्यूटर का डिप्लोमा भी किया था। वह नौकरी मिलने का इंतजार कर रहा था।नानकचंद ने बताया कि परिवार बेटे राकेश की शादी की तैयारी कर रहा था।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed