Sonipat Crime: भतीजे के साथ स्कूटी पर जा रहे ट्रांसपोर्टर की हत्या, प्रतिद्वंद्वी ने पीछे से कमर पर मारी गोली

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत। Sonipat Crime: गांव सबौली में कारोबार को लेकर एक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले के दौरान ट्रांसपोर्टर का भतीजा बाल-बाल बच गया। चाचा-भतीजा स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली के नरेला स्थित होटल पर खाना लेने जा रहे थे। भतीजे के बयान पर पुलिस ने चार हमलावरों के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रांसपोर्टर के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

स्कूटी पर नरेला से जा रहे थे खाना लेने

गांव सबौली निवासी हरीश ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि उनके चाचा अमरजीत उर्फ मोनू ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। वह रविवार रात को अपने चाचा के साथ स्कूटी पर नरेला से खाना लेने जा रहे थे। जब वह सबौली-नरेला रोड पर गांव की फिरनी में पहुंचे तो इसी दौरान वहां एक कार खड़ी मिली। कार में गांव का गोलू व आशीष उर्फ बाली, झज्जर के गांव लडरावण का मुकेश उर्फ सीटू तथा सीटू का दोस्त बैठे थे। जब वह उनकी कार के पास से गुजरने लगे तो गोलू ने आवाज देकर उन्हें रुकवा लिया। गोलू भी उनके चाचा अमरजीत की तरह ट्रांसपोर्ट का काम करता है।

चार युवकों ने की फायरिंग

गोलू ने उन्हें रोकते ही उनके चाचा को कहा कि तू मेरे काम में ज्यादा दखलअंदाजी करता है। मैंने तुझे पहले भी समझाया था, तू अकेला ट्रांसपोर्टर बनना चाहता है। जिसके बाद कार में बैठे चारों युवक उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। साथ ही उन्हें धमकी देने लगे। हरीश का कहना है कि वह अपने चाचा को वहां से लेकर वापस मुड़कर आने लगा। इसी दौरान गोलू ने अपने दोस्त सीटू को कहा कि गोली मार दे। इस दौरान सीटू ने कार से नीचे उतर कर पिस्तौल से गोलियां चलानी शुरू कर दी। हरीश ने आरोप लगाया कि आरोपी ने तीन फायर किए। जिसमें एक गोली उनके कान के पास से गई लेकिन वह बाल-बाल बच गए। एक गोली उनके चाचा की कमर के पास लगी, जिससे उनके चाचा घायल हो गए। वह गांव के ही मोहित के साथ अपने चाचा को कार में लेकर बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया। वह उन्हें एक अन्य निजी अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरीश अपने चाचा के शव को लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। कुंडली थाना पुलिस ने मामले में हरीश के बयान पर गोल, मुकेश उर्फ सीटू, आशीष उर्फ बाली व अन्य के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

 

Tag- Haryana News, Sonipat Crime, Transporter Killed, Amarjeet alias Monu

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed