Sonipat Encounter: सोनीपत में पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश को गोली मारी, कैश वैन से लूटे थे 38 लाख

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत। Sonipat Encounter: सोनीपत के खरखौदा के रोहणा- बरोणा मार्ग पर एक ईंट भट्ठे के पास पुलिस और एक बदमाश में मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से चली गोलियों के बाद घायल बदमाश को स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित दीपक को पैर में गोली लगी है, वह रेवाड़ी खेड़ा, जिला झज्जर का रहने वाला है। जिसने अपने साथी गांव के ही दीपक के साथ मिलकर 29 जून को कुंडली स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर गार्ड को गोली मारकर कैश वैन से 38 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था। गिरफ्त में आए बदमाश के खिलाफ खरखौदा पुलिस ने हत्या के प्रयास व सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की

शुक्रवार सुबह एसएजी यूनिट, सोनीपत को इनपुट मिला कि लूट के दोनों आरोपी जोकि रेवाड़ी खेड़ा, झज्जर के रहने वाले हैं और दोनों का नाम दीपक है, उनमें से एक आरोपी दीपक अपने खेतों में जाने के लिए मातन गांव के रास्ते पर बाइक लेकर निकला है। इसके बाद पुलिस की पांच टीमें खेतों की तरफ चल पड़ीं, जिन्हें देखते ही दीपक बाइक से निकल पड़ा और भागते हुए रोहणा से बरोणा मार्ग पर कच्चे रास्ते पर आ गया, जहां पर उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर गया। इस पर एसएजी, यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ ने उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन उसने टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई में गोली दीपक के पैर में जा लगी और टीम ने उसे काबू कर लिया। घायल को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद खानपुर स्थित मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

एक तमंचा और कारतूस बरामद

मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश दीपक के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है। इसी तमंचे से आरोपित ने पुलिस टीम पर फायर भी किया था, जिसके बाद ही उसे गोली मारी गई। दीपक पर गांव में ही एक हत्या का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वह जेल भी जा चुका है।

आरोपी का इलाज चल रहा है

खरखौदा के एसीपी जीत बेनीवाल ने कहा कि गिरफ्त में आए आरोपित के खिलाफ पुलिस पार्टी पर गोली चलाने के चलते हत्या के प्रयास व सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी का इलाज चल रहा है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद कुंडली थाना पुलिस को सौंपा जाएगा।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed