Sonipat News: कार लेकर स्ट्रांग रूम पहुंचीं एडीसी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat News: लोकसभा चुनाव के बाद सोनीपत के बिट्स कालेज मोहाना में बनाए गए स्ट्रांग रूम में बुधवार शाम को एडीसी निरीक्षण के लिए पहुंची। एडीसी अपनी कार अंदर परिसर तक ले गईं, इस पर गेट के पास टेंट लगाकर निगरानी के लिए बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी कार की तलाशी की मांग उठाई, लेकिन एडीसी ने कार की तलाशी देने से इंकार कर दिया। इस काफी देर हंगामा हुआ। बाद में डीसी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बिट्स मोहाना में नई व्यवस्था
मामले को सुलझाते हुए उन्होंने बिट्स मोहाना में नई व्यवस्था की। अब जो भी अधिकारी स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के लिए जाएंगे, उन्हें अपनी कार बाहर ही छोड़नी होगी, गेट के अंदर खड़ी प्रशासन की गाड़ी में बैठकर अधिकारी निरीक्षण के लिए जाएंगे और वापसी में सरकारी गाड़ी अंदर छोड़कर बाहर खड़ी अपनी कार में बैठकर लौट जाएंगे।
कार की तलाशी की मांग उठाई
बुधवार शाम को चार बजे एडीसी अंकिता चौधरी निरीक्षण करने के लिए बिट्स कालेज मोहाना पहुंची। वे जब कार लेकर अंदर जाने लगी तो गेट पर स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार की तलाशी की मांग उठाई लेकिन उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया और कार लेकर अंदर चली गईं। इसके थोड़ी देर बाद वे निरीक्षण कर जाने लगी तो कार्यकर्ताओं ने फिर उनकी कार की तलाशी लेने की मांग उठाई लेकिन उन्होंने तलाशी नहीं दी और चली गईं। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। निगरानी पर अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठे कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के भतीजे मोहित ने आरोप लगाए कि इस तरीके से कोई भी ईवीएम को बदल सकता है, इसलिए जो भी अंदर जाए या बाहर जाए, उनकी गाड़ियों की तलाशी होनी चाहिए। हंगामे की सूचना पर डीसी डा. मनोज कुमार और एसीपी राहुल देव मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कराया।
अधिकारियों के लिए गाड़ी की व्यवस्था
डीसी डा. मनोज कुमार ने बताया कि कुछ कार्यकर्ताओं के आपत्ति उठाने के बाद बिट्स कालेज मोहाना में निरीक्षण के लिए पहुंचने वाले अधिकारियों के लिए व्यवस्था कर दी गई है। कालेज परिसर में मुख्य गेट से एक किमी दूर स्ट्रांग रूम है, ऐसे में अधिकारियों को गाड़ी चाहिए। अब बिट्स कालेज के गेट के अंदर एक गाड़ी अधिकारियों के लिए खड़ी की गई है। जो भी अधिकारी निरीक्षण के लिए जाएगा, वह अपनी गाड़ी बाहर ही छोड़कर कालेज के अंदर खड़ी गाड़ी में बैठकर निरीक्षण के लिए जाएगा और वापसी में कार को कालेज के अंदर छोड़कर बाहर खड़ी अपनी कार में बैठकर लौट जाएगा। इससे कोई किसी पर आरोप नहीं लगा सकेगा।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन