Sonipat News: किरण पहल ने 400 मीटर रेस में ओलिंपिक कोटा हासिल किया, गांव गुमड़ से कैसे पहुची यहां तक
नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat News: सोनीपत के गांव गुमड़ की महिला एथलीट किरण पहल ने राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलिंपिक में अपना स्थान निश्चित कर लिया है। किरण पहल सेमीफाइनल में 50.92 सेकेंड में 400 मीटर महिला स्पर्धा में पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहीं। किरण पहले के ओलिंपिक क्वालिफाई करने पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल है।
एक भाई दो बहनों में किरण सबसे छोटी
किरण पहल का जन्म पांच अगस्त, 2000 में गांव गुमड़ में हुआ। किरण के पिता ओमप्रकाश पेशे से किसान थे जिनका पिछले वर्ष देहांत हो गया था। उनकी माता माया देवी गृहिणी हैं। एक भाई दो बहनों में किरण सबसे छोटी हैं। किरण रेलवे विभाग में मुख्य क्लर्क हैं। वहीं उनकी बड़ी बहन सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही हैं। उनका बड़ा भाई रविंद्र पहल गन्नौर एसडीएम कार्यालय में जाब करता है।
पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतकर लाएगी
सीमा शुरुआत से ही ओलिंपिक में जाने की तैयारी कर रही थी। वह रोहतक में कोच आशीष छिक्कारा की देखरेख में प्रशिक्षण ले रही थीं। वह पहले भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। पिछले बार भी उनका चयन ओलिंपिक 400 मीटर रिले रेस की टीम में हुआ था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने की वजह से टीम ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाई। इस बार किरण पहल ने अपनी मेहनत व संघर्ष से 400 मीटर रेस में ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर अपना, अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। किरण से उसके परिवार वालों, ग्रामीणों को पूरी उम्मीद है कि वे पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतकर लाएगी।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन