Sonipat News: मंदिर में घुसकर पुजारी को बुरी तरह पीटा, करंट भी लगाया, अंगुली तक काटनी पड़ी

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के गांव बिचपड़ी में गोगा मंदिर व हनुमान मंदिर के पुजारी की चार युवकों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद बोर्ड से तार निकालकर उसे करंट लगाया, जिससे वे झुलस गए। पुजारी के बेहोश होने पर चारों लोग वहां से चले गए। जब उनको होश आया तो ग्रामीण व स्वजन पहुंचे और उनको अस्पताल ले गए। वहां आपरेशन के दौरान चिकित्सकों को उनकी एक अंगुली काटनी पड़ी। सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।

उन्हें गाली देने लगा और ढोंगी कहा

उत्तरप्रदेश में जिला मथुरा के गांव काजरौठ बांगर के हरि किशन आठ-नौ माह से गांव बिचपड़ी में रह रहे हैं। वे इस गांव के गोगा जी मंदिर और हनुमान मंदिर में पुजारी का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम लगभग छह बजे वे पानी लेने के लिए हनुमान मंदिर से बाहर आए तो गेट पर ग्रामीण रमेश मिला। वह उन्हें गाली देने लगा और ढोंगी कहा। वे वापस मंदिर में चले गया और रात को खाने खाने के बाद कमरे में सो गए।

गांव के चार लोगों ने पीटा

रात लगभग 12:30 बजे चार लोग मंदिर में पहुंचे। चारों ने आते ही उससे मारपीट शुरू कर दी। एक व्यक्ति ने कहा कि उन्हें करंट लगाकर मार देते हैं। दूसरे व्यक्ति ने बिजली के बोर्ड से कूलर की तार निकाली। इसके बाद उसे जमीन पर गिरा दिया। उसे नंगे तार से करंट लगाया गया, जिससे उसके हाथ झुलस गए। चारों उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। वह इसके बाद दो घंटे तक बेहोश रहा। होश आने के बाद वह कमरे से बाहर आया और आवाज लगाई। इसके बाद ग्रामीण व उसके परिवार वाले आए। उनको गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाया गया। वहां पर आपरेशन के दौरान चिकित्सक को उनकी अंगुली को काटना पड़ा।

जल्द हमलावर होंगे गिरफ्तार

गेाहना के सदर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल ने कहा कि गांव बिचपड़ी में पुजारी को पीटने की शिकायत मिली है। पुजारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ेंः सूखे में किसानों का संकट मोचक बनी योगी सरकार, बीजों पर दे रही अनुदान, ऐसे उठाएं लाभ

यह भी पढ़ेंः  कारगिल में मोदी बोले-अग्निवीर का मकसद सेना को युवा बनाना, विपक्ष और पाकिस्तान पर साधा निशाना

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed