Sonipat News: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य सस्पेंड, ये रहा कारण

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat News: शिक्षा विभाग के आदेशों के बाद भी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र प्रिंट नहीं कराने और उच्च अधिकारियों के आदेशों की पालना नहीं करने के मामले में मुख्यालय ने स्कूल प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मुख्यालय ने प्राचार्य ममता वर्मा को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं। विभाग की तरफ से जारी आदेशों में सस्पेंड अवधि के दौरान उनका रिपोर्टिंग मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सोनीपत बनाया गया है। प्राचार्य को मुख्यालय छोड़ने से पहले सक्षम अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। मुख्यालय की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारी को भी इस संबंध में पत्र व्यवहार करते हुए आदेशों को लागू करने के आदेश दिए हैं।

न तो प्रश्न पत्र और न ही उत्तर पुस्तिका दी गई

शिक्षा विभाग ने पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम सुधारने के लिए दिसंबर में प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था। विभाग ने स्कूलों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं प्रिंट कराने के निर्देश दिए थे। स्कूल मुखिया को स्कूल फंड से प्रश्न पत्र प्रिंट कराने थे। 19 दिसंबर को परीक्षा देने के लिए छात्राएं स्कूल में पहुंची थी। छात्राओं को न तो प्रश्न पत्र और न ही उत्तर पुस्तिका दी गई। परीक्षा लेने के लिए शिक्षकों को ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिखने पड़े। छात्राओं को उत्तर लिखने के लिए अपनी कापियों के पेज फाड़ने के लिए कहा गया। इस पर छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार करके स्कूल के बाहर आ गई। वहीं, ग्रामीण भी स्कूल में पहुंच गए। उन्होंने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया था। ग्रामीणों ने प्राचार्य पर बजट होने के बावजूद प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं प्रिंट नहीं कराने का आरोप लगाया था।

शौचालय का निर्माण नहीं कराने का आरोप

इसके साथ ही छात्राओं ने शौचालय का निर्माण नहीं कराने का आरोप लगाया था। जबकि विभाग की तरफ से इसकी ग्रांट भी जारी की हुई है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की थी। जांच के बाद रिपोर्ट मुख्यालय के पास कार्रवाई करने के लिए भेजी थी। मुख्यालय ने कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम आज, शिक्षा मंत्री होंगी मुख्य अतिथि

जिला स्तरीय स्कूल प्रबंधन कमेटी सदस्यों का प्रशिक्षण एवं संवाद कार्यक्रम शनिवार को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में आयोजित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम में जिले भर से करीब 1200 एसएमसी सदस्य शामिल होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रत्येक स्कूल मुखिया को तीन एसएमसी सदस्यों को कार्यक्रम में लेकर आने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम में एसएमसी सदस्यों को जहां उनकी जिम्मेदारी बताई जाएगी, साथ ही स्कूलों में सुधार करने के लिए उनसे सहयोग मांगा जाएगा। जिससे राजकीय स्कूलों की स्थिति में सुधार किया जा सके। गौरतलब है कि राजकीय स्कूलों में एसएमसी को 25 लाख रुपये तक के कार्य कराने की पावर दी गई है। एसएमसी जो भी कार्य कराना चाहती है, बैठक में उसका प्रस्ताव पास करके करा सकती है।

 

यह भी पढ़ें- यूपी में पुलिसवाले कर रहे थे अवैध वसूली, पूरी चौकी सस्पेंड; 2 हिरासत में, 5 फरार

यह भी पढ़ेंः UP Police Exam Dates: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा नई डेट का एलान, जानें- कब-कब है एग्जाम

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed