Sonipat News: 4 दिन से जिंदगी की जंग लड़ रहे राकेश देवगन मौत से हार गए, सांवरिया एक्सपोर्ट फैक्ट्री हादसे में झुलसे थे रीमा के अध्यक्ष
नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat News: राई स्थित सांवरिया एक्सपोर्ट फैक्ट्री में हुए हादसे में गंभीर रूप से झुलसे राई इंडस्ट्री मैन्यूफेक्चरिंग (रीमा) एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश देवगन की शनिवार तड़के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 28 मई को हुए हादसे में वे 90 प्रतिशत झुलस गए थे। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव सोनीपत के सेक्टर 15 स्थित घर लाया गया। दोपहर को सेक्टर-15 के श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया। वे काफी संस्थाओं से जुड़े हुए थे, जो उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में औद्यागिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे। उनकी मौत पर जिले की तमाम औद्योगिक संगठनों ने भी शोक जताया है। इनके अलावा शनिवार को ही पीजीआइ में उपचाराधीन 26 वर्षीय श्रमिक दिनेश की भी मौत हो गई। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। राई थाने की एक टीम दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भी गई। यहां फैक्ट्री मालिक के भाई नंद गोपाल और भतीजे अंशुल का इलाज चल रहा है। इन दोनों की हालत भी अभी गंभीर बनी हुई है और फिलहाल वे बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।
बचाव व राहत के लिए गए थे
राकेश देवगन सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते थे और जब भी किसी फैक्ट्री पर कोई विपदा आती थी, तो वे तुरंत पहुंच जाते थे। 28 फरवरी को पड़ोसी फैक्ट्री मालिक राहुल जैन उनके पास आए हुए थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की फैनबेल्ट बनाने वाली फैक्ट्री नंबर 329 में आग लग गई है। वे दिल्ली के पीतमपुरा के रहने वाले राहुल जैन और उनके पिता सीताराम को साथ लेकर सांवरिया एक्सपोर्ट पहुंचे। वे अभी गेट पर ही थे कि अचानक से साल्वेंट के टैंक में विस्फोट हुआ और आग के गुबार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। राहुल जैन की उसी दिन मौत हो गई थी।
अब तक पांच मौत
-राकेश देवगन, सेक्टर 15, सोनीपत
-राहुल जैन, पीतमपुरा दिल्ली
-ओमेंद्र, बरेली, उत्तर प्रदेश
-रामचंद्र, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
-दिनेश, बरेली, उत्तर प्रदेश
दिसंबर में थी बेटे की शादी
राकेश देवगन रीमा के अलावा रोटरी क्लब मिड टाउन समेत कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे। उनकी इस तरह हादसे में मौत होने से लोग स्तब्ध हैं। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है और वो लंदन में रहती है। हादसे के बाद वह सोनीपत आ गई थी। बेटे की दिसंबर में शादी होनी है। परिवार के सदस्य शादी की तैयारियां कर रहे थे।
मतदान के बाद पत्नी के साथ ली थी अंतिम सेल्फी
25 मई को मतदान के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के साथ स्याही लगी उंगली दिखाते हुए सेल्फी पोस्ट की थी। उनकी पत्नी दिल्ली में केंद्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल हैं। मतदान के बाद ली सेल्फी उनकी आखिरी सेल्फी बन गई। उनकी इस तरह हादसे में मौत से स्वजन का रो- रोकर बुरा हाल है।
फैक्टरियों में व्यवस्था पर सवाल, सुधार की मांग
रबड़ बेल्ट फैक्टरी समेत लगातार कई फैक्टरियों में आगजनी की घटनाओं और इसमें होने वाले जानमाल के नुकसान से लोग स्तब्ध हैं। राई गांव की पूर्व सरपंच कमला देवी ने दो टूक कहा है कि जो फैक्टरियां छोटे प्लाटों में चल रही हैं, उनके भीतर ही बॉयलर भी लगे हैं। यह बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं। यह व्यवस्था बदलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कई फैक्टरी में श्रमिकों को अंदर ही रहने के लिए आवास उपलब्ध कराए गए हैं। आग लगने की स्थिति में उनकी जान पर भी आफत आ जाती है। आवास फैक्टरी से अलग होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसे लेकर सभी ग्रामीण एकजुट होकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
राई थाना के जांच अधिकारी योगेश कुमार ने कहा कि रीमा के अध्यक्ष राकेश देवगन का सफदरजंग में पोस्टमार्टम करवाया गया। इनके अलावा दिनेश नाम के श्रमिक की भी मौत हो गई है। दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती लोगों से संपर्क किया जा रहा है। कई लोगों की हालत अभी गंभीर है और वे बयान देने की स्थिति में नहीं है। मामले में एफआइआर दर्ज की जा चुकी है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन