Sonipat News: धारदार हथियार से वार कर महिला की हत्या, इकलौते बेटे पर लगा आरोप

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत। Sonipat News: सोनीपत के गांव खेड़ी मनाजात में एक महिला के पेट में धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। कोख में वार कर हत्या करने का आरोप उनके इकलौते बेटे पर लगा है। मामले की सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि महिला ने बेटे को गलत रास्ते पर चलने से रोका था। जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है।
बेटे ने किया मां पर धारदार हथियार से हमला
गांव खेड़ी मनाजात निवासी निर्मला (49) रविवार दोपहर बाद अपने घर पर थी। उनका इकलौता बेटा नवीन भी घर में ही था। शाम को उनके घर से चीखने की आवाज आई तो लोग निर्मला के घर की तरफ गए। वहां पर निर्मला लहूलुहान हालत में पड़ी थी। उनका बेटा नवीन दीवार फांदकर भाग गया था। महिला के पति बलराज ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बेटे नवीन ने अपनी मां पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या की है।
बेटे को गलत रास्ते पर नहीं चलने को कहा
पुलिस के अनुसार बलराज ने बताया कि उनके पास दो बेटी व एक बेटा है। बेटियों की वह शादी कर चुके हैं। बेटा अपराध की दुनिया में चला गया था। उसके खिलाफ गुरुग्राम में अवैध शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज है। गांव में भी मारपीट कर चुका है। उनकी पत्नी ने बेटे को गलत रास्ते पर नहीं चलने को कहा था। जिसके चलते तैश में आकर वह वारदात को अंजाम देकर भाग गया। बताया जा रहा है कि परिवार उसकी गतिविधियों से तंग आकर उसे बेदखल कर चुका है।
पेट में वार कर हत्या
कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि गांव खेड़ी मनाजात में महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। महिला के पति ने बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। महिला के पेट में वार कर हत्या की गई है।
Tag- Sonipat News, Haryana News, Sonipat Crime, Sonipat Police, Son Killled Mother
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन