Sonipat Police: पुलिसवाले ही निकले चोर, थाने से चुराई थी एएसआइ की बाइक, जानें क्या मिली सजा

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat Police:सोनीपत सिविल लाइन थाने से 20 जून को थाने के एसएसआइ की बाइक चोरी हो गई थी, इसकी सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था लेकिन जब बाइक चुराने वाले पकड़े गए तो यह इससे भी चौंकाने वाला था। बाइक चुराने वाले ट्रैफिक राइडर पर तैनात दो एसपीओ (स्पेशल पुलिस आफिसर)ही थे।दोनों फौज से सेवानिवृत्त थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई थी। पुलिस ने बाइक को गांव बिधल के एक आरोपित के खेत के कोठरे से बरामद कर लिया। एक आरोपित चोरी की इस बाइक को गांव से खेत में आने-जाने के लिए इस्तेमाल करना चाहता था, इसलिए इसे चुराया था। थाना प्रभारी की शिकायत पर पुलिस आयुक्त ने दोनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

यह था मामला

 

सिविल लाइन थाने में तैनात एएसआइ सुरेंद्र 18 जून को चार दिन की छुट्टी गए थे। वह अपनी प्लेटिना बाइक को सिविल लाइन थाना परिसर में खड़ी करके चले गए। 24 जून को जब वे अवकाश से लौटे तो बाइक गायब मिली।एएसआइ सुरेंद्र की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने बाइक चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को जांच में पता चला कि राइडर नंबर-13 पर तैनात एसपीओ गांव बिधल के मंजीत और गांव भैंसवाल कलां के अनिल ने बाइक चोरी की है।

पुलिस की एक टीम जब गांव बिधल पहुंची तो आरोपित मंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर उसके खेत के कोठरे में खड़ी बाइक को बरामद कर लिया गया। मंजीत ने बताया कि उसके साथ एसपीओ अनिल भी था। पुलिस ने अनिल को भी गिरफ्तार कर लिया। मंजीत ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इस बाइक को गांव से खेत में आवागमन के लिए चुराया था। दोनों फौज से रिटायर हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गई।थाना प्रभारी सतबीर ने बताया कि उन्होंने रिपोर्ट बनाकर सीपी सतेंद्र गुप्ता को भेजी थी, उन्होंने दोनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया।

सीसीटीवी से पकड़ में आए दोनों

 

थाना परिसर में सीसीटीवी लगे हुए हैं। आरोपित अपनी ड्यूटी समाप्त कर थाने में पहुंचे और अपनी सरकारी राइडर बाइक वहां पर खड़ी कर दी।इसके बाद दोनों ने देखा कि वहां एक बाइक खड़ी हुई है। दोनों ने उसका लाक तोड़ा और उसपर सवार होकर निकल गए। दोनों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

ये क्षेत्र चोरी के हाटस्पाट

 

शहर के सिविल लाइन एरिया में एटलस रोड, सेक्टर-14, माडल टाउन के पार्कों के पास, बहालगढ़ रोड, मुरथल रोड, मुरथल फ्लाई ओवर के पास, बड़ी क्षेत्र, कुंडली औद्योगिक क्षेत्र फेज-4, महलाना रोड, रेलवे स्टेशन के पास, सिविल अस्पताल के अंदर से दाेपहिया वाहन चोरी होते हैं। रोजाना जिलेभर में हर महीने औसतन 35 दोपहिया वाहन चोरी होते हैं।चोर नौकरीपेशा लोगों के नए वाहनों को निशाना बनाते हैं।दिन में सार्वजनिक स्थलों पर और रात में घरों के बाहर गलियों में खड़े वाहन इनके निशाने पर रहते हैं।

पुलिस लाइन से चोरी हो गई थी बैटरियां

 

हाल ही में पुलिस लाइन में खड़े 10 से अधिक वाहनों की बैटरियां चोरी हो गई थीं। पुलिस लाइन को अति सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है क्योंकि इसके गेट पर दिन-रात पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। ये पुलिसकर्मी सभी आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच करते हैं, इसके बावजूद बैटरियां चोरी हो गईं। पुलिस अब तक बैटरी चोरी के आरोपितों को गिरफ्तार नहीं पाई है।

दोनों को सेवा से बर्खास्त

वेस्ट के डीसीपी नरेंद्र सिंह ने कहा कि सिविल लाइन थाने से एएसआइ की बाइक चुराने वाले दो एसपीओ थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बाइक को गांव बिधल से बरामद कर लिया था। दोनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। पुलिस वाहनों चोरों पर शिकंजा कसने के लिए जल्द ही विशेष अभियान चलाएगी।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed