Sonipat Women Murder: सोनीपत में ताई की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, चाचा चिल्लाया- इन्हें आज जिंदा नहीं छोड़ना

महिला कमला की फाइल फोटो।
नरेन्द्र सहारण, खरखौदा: Sonipat Women Murder: हरियाणा के सोनीपत के बिधलान गांव में जमीन को लेकर चले आ रहे विवाद में युवक ने अपनी ताई की ट्रैक्टर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी। मामला शुक्रवार की रात का है, जब खेत में गए बेटे रवि के साथ झगड़ा होने की सूचना मिली तो मां कमला छोटे बेटे सुनील व दोनों बहुओं रेखा व इंदू को साथ लेकर किसी अनहोनी की आशंका के खेत में जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में उन सभी को परिवार के ही मोहित ने ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बहुएं और बेटा सुनील बच गए, जबकि कमला ट्रैक्टर की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे पीजीआइ, रोहतक में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुनील की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
मोहित ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की
बिधलान गांव के सुनील का कहना है कि उनका जमीन को लेकर चाचा के परिवार से विवाद चला आ रहा है। उनके स्वर्गीय दादा ने वसीयत बनाई थी, जिसमें उनकी मौत के बाद जमीन का मालिकाना हक बेटों देने की बात कही गई थी। लेकिन चाचा सुशील ने उसकी तीनों बुआ को भ्रमित कर जमीन में हिस्से की मांग को लेकर केस करवा दिया, जोकि न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में उसके चाचा सुशील के परिवार ने बीते दिनों भी हमला करते हुए उनके साथ मारपीट की गई थी और उसकी मां कमला का सिर फोड़ दिया था। शुक्रवार को उसका बड़ा रवि भाई खेत में पानी देने गया था, जिसने फोन कर बताया कि चाचा का परिवार खेत में आकर उसके साथ मारपीट कर रहा है। सूचना पर वह अपनी मां, पत्नी व भाभी को साथ लेकर खेत में जा रहा था।
इन्होंने हमारा भट्ठा बेच दिया था
इसी दौरान उन्हें रास्ते में चाचा का लड़का मोहित ट्रैक्टर लेकर आता हुआ दिखाई दिया। पीछे उसका चाचा सुशील व चाची बबली चले आ रहे थे। इसी दौरान चाचा सुशील ने आवाज देकर मोहित को कहा कि इन्होंने हमारा भट्ठा बेच दिया था, इन्हें आज जिंदा मत छोड़ना। यह सुनते ही मोहित ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, जिसमें वह खुद उसकी पत्नी व भाभी तो दूसरी तरफ कूद गए, लेकिन उनकी मां कमला ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। सुनील का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने उसकी मां को ट्रैक्टर आगे पीछे करके कुचल डाला। इसके बाद तीनों उन्हें जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गए। वह अपनी मां को लेकर पीजीआइ, रोहतक पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसकी मां को मृत घोषित कर दिया।
बेटे को भी किया है घायल
सुनील का कहना है कि उन्हें पता चला है कि खेत में पहुंचकर उसके भाई रवि पर भी हमला किया गया है, उसे चोट मारी गई है। अपनी मां को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर आने की जल्दी में वह भाई रवि तक नहीं पहुंच पाए।
तीन एकड़ का है विवाद
शिकायतकर्ता सुनील के दादा के पास नौ एकड़ जमीन थी, जिसमें से उन्होंने दो-दो एकड़ जमीन अपने तीनों बेटों के नाम कर दी और तीन एकड़ को खुद अपने पास रख लिया। लेकिन बाद में वसीयत बनाकर तीनों बेटों को एक-एक एकड़ जमीन देने की बात कह गए। इसी तीन एकड़ पर अब विवाद है, जिसमें सुनील के परिवार का उसकी बुआ के साथ मामला न्यायालय में विचाराधीन है
मोहित पर पहले से तीन मामले दर्ज
आरोपी मोहित पर इससे पहले तीन मामले दर्ज हैं, जिसमें एक मामला हत्या के प्रयास का है, बिधल गांव में साथियों के साथ मिलकर एक युवक व उसके परिवार पर गोलियां चलाने का आरोप मोहित पर लगा था, जिसमें वह जेल भी जा चुका है। जबकि एक मामला आबकारी अधिनियम का व एक वाहन से टक्कर मारकर ट्रांसफार्मर के खंभे को तोड़ने का मामला दर्ज हुआ था।
जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे
खरखौदा के थाना प्रभारी अंकित कुमार ने कहा कि शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ षड्यंत्र व हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन