SP Candidate List: SP की लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी, बदायूं से शिवपाल यादव बने प्रत्याशी, वाराणसी से इसे बनाया उम्मीदवार

लखनऊ, BNM News: SP Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पांच सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा और वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल सिंह यादव बदायूं सीट से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार होंगे। अब तक पार्टी ने 31 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। कैराना सीट पर भी सपा ने उम्मीदवार का एलान कर दिया। इस सीट को लेकर आरलएडी के साथ सपा का पेंच फंस गया था। कैराना से इकरा हसन का उम्मीदवार बनाया गया है। बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया गया।

संघमित्रा मौर्य की घेराबंदी

 

बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव दो बार सांसद रह चुके हैं। पिछले चुनाव में वो संघमित्रा मौर्य से हार गए थे. धर्मेंद्र यादव को इस बार यहां से टिकट नहीं दिया गया है। सपा के इस फैसले को स्वामी प्रसाद मौर्य की घेराबंदी के तौर पर भी देख जा रहा है। संघमित्रा मौर्य बदायूं में डटी हुई हैं, वो इस सीट पर अपनी तैयारियों को धार दे रही हैं। भाजपा ने हालांकि, अभी तक उनके नाम का एलान नहीं किया है लेकिन सिटिंग सांसद के तौर पर उनकी तैयारी जोरों पर है।

इसे भी पढ़ें:  UP में टूट गया सपा-कांग्रेस गठबंधन, लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका!

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed