सपा विधायक रागिनी सोनकर ने स्वास्थ्य विभाग की खामियों पर विधानसभा में उठाए सवाल, सरकार पर साधा निशाना

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही की शुरुआत समाजवादी पार्टी (सपा) विधायकों के हंगामे से हुई। मछलीशहर से सपा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने सरकार के स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर असंतोष व्यक्त किया।

डॉ. सोनकर ने कहा कि जब उन्होंने गंभीर बीमारियों से संबंधित सवाल उठाया, तो सरकार से उचित जवाब नहीं मिला। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री पर जमीनी स्तर पर जानकारी न होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने केवल मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल बनाने का दावा किया है, लेकिन उनकी वास्तविक स्थिति पर चर्चा नहीं की।

जौनपुर मेडिकल कॉलेज की बदहाली पर डॉ. सोनकर का हमला

डॉ. सोनकर ने विधानसभा में जौनपुर मेडिकल कॉलेज की स्थिति को उजागर करते हुए कहा कि कॉलेज की इमारत बनने से पहले ही खंडहर में तब्दील हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में पानी की गुणवत्ता बेहद खराब है और सुविधाएं नाममात्र की हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल बनाने की बात तो की जाती है, लेकिन उनकी जमीनी हकीकत पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विभाग में क्या काम हो रहा है, इसका सही जवाब नहीं दिया जाता।

डॉ. सोनकर ने कहा कि जौनपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र हाल ही में धरना दे रहे थे क्योंकि उन्हें पीने का साफ पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को मलेरिया, डेंगू और जॉन्डिस जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। डॉ. सोनकर ने स्वास्थ्य मंत्री और विभाग को इस स्थिति पर शर्म करने की नसीहत दी और कहा कि तीसरे कार्यकाल में भी यह स्थिति सरकार के लिए शर्मनाक है।

कैंसर मरीजों के लिए धनराशि और सुविधाओं की कमी

रागिनी सोनकर ने विधानसभा में दिखाई जौनपुर मेडिकल कॉलेज की तस्वीर

डॉ. सोनकर ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए डॉक्टरों और आईसीयू बेड की संख्या पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और गरीब मरीजों के पास इलाज के लिए न तो पैसा है और न ही सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार कैंसर मरीजों के इलाज के लिए एकमुश्त धनराशि उपलब्ध कराएगी और प्राइवेट अस्पतालों को पीपीपी मॉडल पर शामिल करते हुए मुफ्त और समय पर इलाज की व्यवस्था करेगी?

स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का जवाब,सुधार के प्रयास जारी

इस पर स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए काम कर रही है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा देने का उल्लेख किया और बताया कि मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों की व्यवस्था को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. रागिनी सोनकर, जो स्वयं डॉक्टर हैं, को सरकार के कदमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में वृद्ध महिला को बंधक बनाकर लूटपाट, गहने और बाइक लेकर बदमाश फरार

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed